menu-icon
India Daily

बंपर डिस्काउंट के साथ धड़ाधड़ बिक रहे Best Smart TV, कहीं हाथ से फिसल न जाए मौका

Best Smart TV: अगर आप अपने लिए नया टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपकी इस काम में कुछ मदद कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ अच्छे 50 इंच और 55 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे जिन्हें इस सीजन सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां Xiaomi से लेकर Blaupunkt तक कई कंपनियों के टीवी मौजूद हैं.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Best Smart TV
Courtesy: Canva

Best Smart TV: फेस्टिव सीजन आ रहा है और यह सही समय है अपने होम एंटरटेनमेंट सेटअप को अपग्रेड करने का. टॉप ब्रांड्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके सात ही आप अपने व्यूइंग एक्सपीरियंस भी  एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जा सकते हैं और वो भी बिना ज्यादा खर्च किए. यहां हम आपको कुछ अच्छे स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इस फेस्टिव सीजन के दौरान कम कीमत में खरीदा जा सकता है. 

इस फेस्टिव सेल के दौरान आपको नया टीवी चाहिए तो यहां हम आपको Xiaomi, Blaupunkt, Acer, Hisense आदि के कुछ अच्छे ऑप्शन्स दे रहे हैं जिनकी वीडियो क्वालिटी कमाल की है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत से फीचर्स तक सब कुछ.

Xiaomi 50 inches X 4K Dolby Vision Series Smart Google TV: 

इसकी कीमत 32,999 रुपये है. Xiaomi का यह टीवी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो प्रीमियम क्वालिटी चाहते हैं अफोर्डेबल प्राइस पर. यह 50 इंच स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 4के अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ कमाल की इमर्सिव साउंड मिलेगी. यह मूवी नाइट्स और गेमिंग के लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें गूगल टीवी, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और मल्टीपल एचडीएमआई जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह टीवी एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज ऑफर करता है. 

Blaupunkt 55 inches Cyber Sound G2 Series 4K Ultra HD QLED Google TV:

इसकी कीमत 28,999 रुपये है. यह उन लोगों के लिए बना है जो घर पर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं. इसके साइबरसाउंड जेन 2.0 सराउंड साउंड और HDR10+ विजुअल्स के साथ, यह टीवी एक इमर्सिव एक्सपीरियंस डिलीवर करता है जो हर शो और मूवी को लाइफ से भी बड़ा बना देता है. इसका स्लीक फ्रेम-लेस डिजाइन आपके होम डेकोर को एक मॉडर्न टच देगा और गूगल टीवी इंटीग्रेशन के साथ वॉइस कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी. 

Acer Advanced I Series 55 inches 4K Ultra HD LED Google TV:

इसकी कीमत 35,999 रुपये है. इसमें 4के रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो के साथ हर मूवी और शो को वाइब्रेंट कलर्स और क्रिस्टल-क्लियर साउंड के साथ देखा जा सकेगा. इस गूगल टीवी के साथ, आपको आपके फेवरेट स्ट्रीमिंग ऐप्स का ईजी एक्सेस मिलता है और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ आपके सारे डिवाइसेस आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं. इसका स्लीक डिजाइन किसी भी लिविंग रूम में एक एलिगेंस एड करता है. 

Hisense 50 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV:

इसकी कीमत 28,999 रुपये है. यह उन लोगों के लिए एक फैंटास्टिक ऑप्शन है जो अपने होम थिएटर सेटअप को अपग्रेड करना चाहते हैं. यह टीवी शानदार 4के रेजोल्यूशन और वाइड कलर गैमुट के साथ वाइब्रेंट, ट्रू-टू-लाइफ इमेजेस का सपोर्ट देता है. इसमें डॉल्बी एटमर और 24 वॉट का स्पीकर सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ऑटो लो लेटेंसी मोड और मल्टीपल एचडीएमआई पोर्ट्स मौजूद हैं. 

Sansui 50 inches 4K Ultra HD Certified Android LED TV:

इसकी कीमत 27,990 रुपये है. इसमें 50 इंच का डिस्प्ले है और यह मॉडल उन फैमिलीज के लिए परफेक्ट है जो एक ऐसा स्मार्ट टीवी चाहते हैं जो उनके एंटरटेनमेंट की जरूरतों को पूरा कर सके. इसमें 4के रेजोल्यूशन, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस टेक्नोलॉजी की सुविधा दी गई है. इसमें रिच व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा फिर चाहे आप स्पोर्ट्स देख रहे हो, मूवीज देख रहे हों या कंटेंट स्ट्रीम कर रहे हों. यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है.