राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
New Zealand win the 2nd ODI in Rajkot and level the series 1⃣-1⃣
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/x1fEenI0xl#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XZioDArcsG
न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरूआत
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई शुरुआत की. तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारीतय टीम को पहली बड़ी सफलता दिलाई. हर्षित राणा ने डेवोन कॉन्वे को 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद हेनरी निकोल्स और विल यंग ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने खराब गेंदों पर रन बटोरते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया.
हालांकि, यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल सकी. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में हेनरी निकोल्स को आउट कर दिया. निकोल्स गेंद को ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स में जा लगी. निकोल्स सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस विकेट के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 46 रन पर दो विकेट हो गया.
इसके बाद विल यंग के साथ डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और रन गति को बनाए रखा. धीरे-धीरे न्यूजीलैंड का स्कोर बढ़ता गया और 23वें ओवर में टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इस दौरान यंग और मिचेल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली.
कुलदीप यादव ने पारी के 38वें ओवर में विल यंग को आउट किया. यंग ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. कुलदीप की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला, लेकिन नीतीश रेड्डी ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. इस विकेट के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 208 रन पर तीन विकेट हो गया.
एक छोर पर डेरिल मिचेल डटे रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी. भारतीय गेंदबाजों के दबाव के बावजूद मिचेल ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 96 गेंदों में 100 रन पूरे किए और अपनी टीम को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया.
इस मुकाबले में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. शुरुआती झटकों के बाद जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बन गया. ऐसे समय में केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने धैर्य के साथ पारी को संभाला. उन्होंने हालात को समझते हुए शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे अपने शॉट्स खेलने शुरू किए.
केएल राहुल ने अपना आठवां वनडे शतक भारतीय पारी के 49वें ओवर में पूरा किया. यह ओवर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन डाल रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने शानदार छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया. राहुल ने यह शतक 87 गेंदों में बनाया, जो उनकी बेहतरीन टाइमिंग और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से केएल राहुल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्शियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए. काइल जैमीसन, जकारी फॉलक्स, जेडन लेनॉक्स और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला.