menu-icon
India Daily

OnePlus 12R के लॉन्च से पहले सामने आए फोन के कलर्स, देखें फोन का First Look

OnePlus 12R को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्च से पहले इसके कलर ऑप्शन सामने आ गए हैं. OnePlus 12R के लॉन्च से पहले जानें सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus 12R

हाइलाइट्स

  • OnePlus 12R होगा लॉन्च
  • कलर ऑप्शन हुए रिवील

OnePlus 12R को 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को अमेजन पर देखा गया है. इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus Ace 3 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा. Ace 3 को चीन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और 100W SuperVOOC सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 27 मिनट में फोन को 100 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है. 

OnePlus 12R के कलर हुए रिवील: 

OnePlus 12R के लिए एक बेसिक लैंडिंग पेज अमेजन पर जारी किया गया है. इस फोन को यहां पर ब्लैक और ब्लू कलर में दिखाया गया है. यहां से फोन के बारे में ज्यादा जानकारी का पता नहीं चला है. इस फोन को भारत में 23 जनवरी को Smooth Beyond Belief इवेंट में आयोजित किया जाएगा. 

OnePlus 12R के संभावित फीचर्स: 
OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ 16GB तक LPDDR5x रैम दी जा सकती है. इसमें 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी जाएगी जिसमें एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी. 

OnePlus 12R में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होने की उम्मीद है. फोन में f/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. OnePlus 12R में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर 100W SuperVOOC चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी जा सकताी है. 

चीन में, OnePlus Ace 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है. वहीं, फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आ सकता है.