Arattai Messaging App: भारत का अपना मैसेजिंग ऐप Arattai, ऐप स्टोर्स में WhatsApp को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गया है. इसकी पेरेंट Zoho ने एक्स पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि वो ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग में आधिकारिक तौर पर नंबर 1 हैं. स्वदेशी तकनीक के प्रति लोगों का इतना प्यार देख बेहद खुशी हो रही है.
बता दें कि Arattai शब्द तमिल से आया है, जिसका मतलब है बातचीत या चैट. इसे इसे वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में यह सिर्फ एक साइड प्रोजेक्ट लग रहा था. लेकिन आज की दुनिया में, जहां लोग स्पाइवेयर, प्राइवेसी के मुद्दों और बड़ी टेक कंपनियों को लेकर चिंतिंत है, वहीं Arattai ने स्पाइवेयर फ्री होने का दावा किया है.
ऐप को सरकारी समर्थन भी मिला. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में भारतीयों को स्थानीय डिजिटल ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इस लिस्ट में Arattai उस सूची में शामिल था. इसके तुरंत बाद, ऐप ने एंड्रॉइड और आईओएस स्टोर्स पर व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल को पीछे छोड़ दिया.
टेक उद्यमी विवेक वाधवा ने ऐप का परीक्षण किया और इसे "भारत का व्हाट्सएप किलर कहा. उन्होंने कहा कि डिजाइन और इस्तेमाल के मामले में यह पहले से ही व्हाट्सएप जैसा लगता है. जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बू ने भी उन्हें बताया कि ऐप अभी भी अल्फा मोड में है. इसे तेजी से बेहतर किया जा रहा है.
जोहो ने स्वीकार किया कि उसके सर्वर हैवी ट्रैफिक से जूझ रहे हैं. कुछ यूजर्स को ओटीपी में देरी, स्लो कॉन्टैक्ट सिंक और कॉल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने कुछ दिनों के अंदर इन्हें ठीक करने का वादा किया है.
टेक्स्ट, मीडिया और वॉइस नोट्स के साथ वन-टू-वन और ग्रुप चैट.
एन्क्रिप्शन के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल.
डेस्कटॉप और एंड्रॉइड टीवी समेत मल्टी-डिवाइस सपोर्ट.
अपडेट साझा करने के लिए स्टोरीज और चैनल.