menu-icon
India Daily

गुरुग्राम जैसे ट्रैफिक में फंसकर नहीं तोड़ना चाहते दम तो ऐसे मालूम करें बिना जाम वाला रूट

Traffic Free Route: इस भीषण बारिश में अगर आप ट्रैफिक से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
 Traffic Free Route

Traffic Free Route: गुरुग्राम में ट्रैफिक की स्थिति के बारे में आप जानते ही होंगे. सोमवार को लोग कई घंटों के जाम में फंसे रहे. कल का नजारा लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. बारिश के दिनों में गाड़ी चलाना कई कारणों से स्ट्रेसफुल हो जाता है जैसे जलभराव और भारी ट्रैफिक. कई बार लोग ट्रैफिक को लेकर कुछ गलतियां कर बैठते हैं और फिर जाम में फंसे रह जाते हैं. 

हालांकि, अगर आप सही नेविगेशन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, ट्रैफिक अपडेट देख रहे हैं और स्मार्ट प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप आसानी से ट्रैफ्रिक फ्री रास्ते ढूंढ सकते हैं. 

नेविगेशन ऐप्स का इस्तेमाल करें:

Google Maps, Waze और MapMyIndia जैसे ऐप्स रीयल-टाइम ट्रैफिक अपडेट आपको काफी गाइडेंस दे सकती हैं. ये ज्यादा ट्रैफिक वाले समय में बताती हैं कि बारिश के कारण कहां के रास्ते बंद हैं और आपको कौन-सा रूप अवॉइड करना चाहिए. 

लाइव ट्रैफिक अपडेट देखें:

घर से निकलने से पहले आपको लाइव ट्रैफिक अपडेट देखना चाहिए. ज्यादातर नेविगेशन ऐप्स अब दुर्घटनाओं, सड़क ब्लॉक और जलभराव वाले इलाकों समेत लाइव ट्रैफिक अलर्ट देते हैं. स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अक्सर भारी बारिश के दौरान ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप पर अपडेट शेयर करती है. आप इन अपडेट्स के साथ इस तरह की मुश्किलों से बच सकते हैं. 

नॉन-पीक आवर्स में ट्रैवल करें:

कोशिश करें कि आप कुछ समय पहले निकलें. बारिश के मौसम और ऑफिस की भीड़भाड़ के कारण ट्रैफिक और भी बदतर हो सकता है. हो सके तो, अपनी सुबह जल्दी या शाम को देर से निकलना प्लान करें. नॉन-पीक टाइम लंबे ट्रैफिक जाम की संभावना को कम करता है.

ऑफलाइन मैप्स करेंगे मदद:

भारी बारिश के दौरान अक्सर नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या आती है. ऐसे में आपको हमेशा ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड करके रहखने चाहिए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि अगर आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तब भी आप नेविगेट कर पाएंगे और अपने लिए सबसे अच्छे रास्ते ढूंढ पाएंगे.