Nothing Phone (2a) Plus Offers: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं. Nothing Phone (2a) Plus को अमेजन से काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यह फोन लेटेस्ट प्रोसेसर और अपग्रेडेबल 16 जीबी तक रैम के साथ आती है. साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी कमाल की है. यह महज 56 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकती है. चलिए जानते हैं Nothing Phone (2a) Plus पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.
Nothing Phone (2a) Plus की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 29,999 रुपये है. इसे 25% डिस्काउंट के साथ 22400 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही अगर आप ईएमआई पर इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हर महीने 1,081 रुपये की ईएमआई देकर इसे खरीदा जा सकेगा. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 21,250 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा. कुछ क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.
इस फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पिक्चर क्वालिटी कमाल की होगी. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7350 प्रो 5जी प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के अलावा बढ़ाया जा सकता है. इसकी रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
कैमरा की बात करें तो फोन ड्यूल रियर कैमरा से लैस है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 56 मिनट के चार्ज में 100% फोन चार्ज कर देती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.