menu-icon
India Daily

चीन में पहली बार एप्पल अपना रिटेल स्टोर करेगा बंद, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?

दुनियाभर में जानी-मानी टेक कंपनी एप्पल ने चीन के डालियान शहर में मौजूद अपने एक स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है. यह पहली बार है जब चीन में एप्पल अपना स्टोर बंद कर रहा है. कंपनी के इस फैसले के पीछे मॉल का बदलता माहौल, ग्राहकों की घटती संख्या और खुदरा बाज़ार की सुस्ती जैसी वजहें हैं. हालांकि, एप्पल नए स्टोर भी खोल रही है, लेकिन अब वह लोकेशन चुनने में ज़्यादा सतर्क हो गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
APPLE STORE
Courtesy: WEB

दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने चीन के डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में स्थित अपने एक स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है. एप्पल ने बताया है कि चीन के डालियान शहर के झोंगशान जिले में स्थित पार्कलैंड मॉल का उनका स्टोर 9 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि मॉल में पिछले कुछ समय से कई बड़े ब्रांड्स जैसे कोच, सैंड्रो और ह्यूगो बॉस ने भी अपने स्टोर हटा लिए हैं. मॉल का पूरा नियंत्रण अब उसके मुख्य शेयरधारक ने संभाल लिया है, जिसके बाद माहौल बदल गया है. इसी वजह से एप्पल ने वहां से हटने का फैसला लिया है.

गौरतलब है कि डालियान में एप्पल के दो स्टोर हैं. जो स्टोर बंद हो रहा है, वह दूसरे स्टोर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है. एप्पल ने साफ किया है कि जिन कर्मचारियों का स्टोर बंद हो रहा है, उन्हें दूसरी जगह काम करने का विकल्प मिलेगा. इससे यह भी पता चलता है कि कंपनी अपने स्टाफ और ग्राहकों दोनों के अनुभव को लेकर काफी गंभीर है.

चीन में धीमी हुई एप्पल की बिक्री

हाल के महीनों में चीन में एप्पल की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है. अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में कंपनी की बिक्री 2.3% घटकर 16 अरब डॉलर रह गई, जबकि अनुमान था कि यह 16.8 अरब डॉलर होगी. चीन की अर्थव्यवस्था इस समय धीमी है, ग्राहक कम खरीददारी कर रहे हैं और रिटेल बिक्री भी उम्मीद से कम हो रही है. ऐसे में एप्पल का स्टोर बंद करना इस चुनौती का हिस्सा माना जा रहा है.

नई जगहों पर खोल रही है स्टोर

स्टोर बंद करने के बावजूद एप्पल चीन और बाकी देशों में अपने विस्तार की योजनाएं जारी रखे हुए है. 16 अगस्त को शेनझेन के यूनिवॉक क्यानहाई में एक नया स्टोर खुल रहा है. बीजिंग और शंघाई में भी आने वाले साल में नए स्टोर खोलने की योजना है. जनवरी में कंपनी ने चीन के एन्हुई प्रांत में एक नया स्टोर शुरू किया था. इसके अलावा भारत, सऊदी अरब, यूएई, अमेरिका और जापान के ओसाका जैसे शहरों में भी एप्पल ने नए स्टोर खोले हैं.

पुराने स्टोरों से दूरी, ऑनलाइन पर ज़ोर

कोविड के बाद एप्पल ने अपने रिटेल कारोबार की रणनीति बदली है. अब कंपनी ऑनलाइन बिक्री पर ज़्यादा ध्यान दे रही है और पुराने स्टोरों की लीज रिन्यू करने में भी अब सोच-समझकर फैसले ले रही है. चीन के अलावा, एप्पल ने यूके के ब्रिस्टल, अमेरिका के मिशिगन और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के पास हॉर्न्सबी में भी स्टोर बंद करने की योजना बनाई है.