Vivo T4 Pro India Launch: Vivo T4 Pro को भारत में लॉन्च हो गया है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इसमें 6500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ आत है. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है.
Vivo T4 Pro की कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इसे ब्लेज गोल्ड और नाइट्रो ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. यह 29 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
वीवो ने कहा है कि इसके साथ एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई समेत चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है. इसके अलावा जियो प्रीपेड सब्सक्राइबर को दो महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस दिाय जाएगा. यह ऑफर 1,199 रुपये के प्लान पर दिया जाएगा.
इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स और ग्लोबल पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर काम करता है.
इसमें गूगल जेमिनी ऐप पहले से इंस्टॉल है. यह जेमिनी लाइव और अन्य AI फीचर्स सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन AI कैप्शन, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI स्पैम कॉल प्रोटेक्शन जैसे उत्पादकता फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 3x जूम सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा दिया गया है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है.
Vivo T4 Pro में 6500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. इसे IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.