iPhone 13 Discount: Amazon Great Freedom Festival Sale 2024 का आज आखिरी दिन है और आज के दिन भी आपको कई कमाल के ऑफर्स मिल जाएंगे. यहां से स्मार्टफोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. iPhone की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर और EMI के साथ इन्हें खरीदना आसान हो गया है. iPhone 13 को सेल के आखिरी दिन 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जा रहा है.
iPhone 13 पर फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं, EMI ऑफर भी उपलब्ध है. खासियतों की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा समेत 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. चलिए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में.
इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,600 रुपये के बजाय 49,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने 2,385 रुपये देकर भी आप ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर 41,250 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद (अगर पूरा एक्सचेंज ऑफर मिलता है तो) फोन की कीमत 7,949 रुपये रह जाती है. इसके अलावा SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीरआर डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ वीडियो क्वालिटी कमाल की मिलती है. इसमें एडवांस्ड ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा रहा है जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस है और दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. इसमें 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!