menu-icon
India Daily

Amazon Prime Day Sale 2025: फोन से लेकर लैपटॉप तक हर प्रोडक्ट मिलेगा सस्ता, जानें बेस्ट ऑफर्स

Amazon Prime Day Sale 2025: अमेजन इंडिया की प्राइम डे सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी. 72 घंटे तक स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी, होम और किचन, ग्रॉसरी समेत कई कैटेगरीज पर कमाल के ऑफर्स मिलेंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Amazon Prime Day Sale 2025

Amazon Prime Day Sale 2025: अमेजन इंडिया की प्राइम डे सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी. 72 घंटे तक स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी, होम और किचन, ग्रॉसरी समेत कई कैटेगरीज में सबसे बेहतरीन डील्स, शानदार लॉन्च और अब तक की सबसे तेज डिलीवरी स्पीड का मजा ले पाएंगे. 
 
प्राइम डे के दौरान केवल वही लोग शॉपिंग कर सकते हैं जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ली है. यहां से आप हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में घर ला सकते हैं. फिर चाहें वो फोन हो या एसी, यहां से सब सस्ते में मिलेगा. 

स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज:

वनप्लस 13: स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 50एमपी हसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 2के प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले के साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस लें. आईपी 69 रेटिंग, 6000 एमएएच बैटरी और 100 वॉट वायर्ड + 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ यह पावरफुल स्मार्टफोन अब 59,999 रुपये की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है.

वनप्लस बड्स 3: ड्यूल ड्राइवर्स और एलएचडीसी 5.0 के साथ इमर्सिव साउंड का आनंद लें. साथ ही 49 डीबी तक की एक्टिव नॉइज कैंसलेशन. 44 घंटे की बैटरी लाइफ, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग और आईपी 55 रेटिंग के साथ ये ईयरबड्स केवल 4,299 रुपयों में उपलब्ध हैं.

डीजेआई ओस्मो पॉकेट 3 क्रिएटर कॉम्बो: 1 इंच सेंसर, घूमने वाली 2 इंच स्क्रीन, फास्ट ऑटोफोकस, रिच कलर प्रोफाइल्स और स्टीरियो ऑडियो के साथ सिनेमैटिक 4 के वीडियो कैप्चर करें. क्रिएटर्स के लिए एक कॉम्पैक्ट और शानदार डिवाइस अब 61,490 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटिंग:

आसुस विवोबूक आई 5 लैपटॉप: इंटेल आई 5 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी और 15.6 इंच एफएचडी डिस्प्ले के साथ अपने काम को तेजी से पूरा करें. इसमें ऑफिस 2024, यूएचडी ग्राफिक्स, 720 पी वेबकैम और मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी शामिल हैं. यह लैपटॉप 44,990 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है.

सैमसंग टैब एस 9 एफई: शानदार 10.9 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए डिस्प्ले जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर, एकेजी ड्यूल स्पीकर्स और 8000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. यह टैबलेट आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें एस पेन, 8 एमपी का रियर कैमरा और 12 एमपी का फ्रंट कैमरा शामिल है. यह बेहतरीन डिवाइस 23,249 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है, साथ ही 12 महीनों तक नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मौजूद है.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक एलटीई: बीपी और ईसीजी ट्रैक करें, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करें और एलटीई सपोर्ट के साथ चलते-फिरते जुड़े रहें. स्लीप कोचिंग और हार्ट रेट जोन ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ यह स्टाइलिश स्मार्टवॉच 17,299 रुपयों की नेट इफेक्टिव कीमत पर उपलब्ध है.