menu-icon
India Daily

कहीं छूट न जाए मौका, 1599 रुपये के बजाय मात्र 599 रुपये में मिल रहा iPhone का चार्जर!

Amazon पर Monsoon Mobile Accessories Sale शुरू हो चुकी है और यहां से ईयरबड्स से लेकर चार्जर और पावरबैंक तक कई एक्सेसरीज पर बंपर डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. कोई भी नई एक्सेसरी खरीदने से पहले आप यहां डील जरूर चेक कर लें. यह सेल 25 जुलाई तक चलेगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amazon Monsoon Mobile Accessories Sale
Courtesy: Amazon

Amazon Prime Day Sale खत्म होते ही Monsoon Mobile Accessories Sale शुरू हो गई है. इस दौरान कई मोबाइल एक्सेसरीज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन्हें 79 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. चाहें आपको नया पावरबैंक, चार्जर या ईयरबड्स लेने हों, यह सेल आपके पैसों की बचत ही बचत कराएगी. यह सेल आज से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगी. 

अगर आप अपने लिए नई एक्सेसरीज को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट के चलते रुके हुए थे तो आपके लिए बढ़िया मौका है. यहां हम आपको पावरबैंक, चार्जर और ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें 63% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इन्हें Deal Of The Day कहा जा सकता है. 

OnePlus Nord Buds 2r: 

इसे 2,299 रुपये के बजाय 1,688 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसका साउंड एक्सपीरियंस कमाल का रहेगा. इसमें 12.4mm ड्राइवर यूनिट दी गई है जिसके साथ क्रिस्प साउंड और बेहतर बास क्वालिटी मिलेगी. इसका डिजाइन दूसरे ईयरबड्स से काफी अलग है. बोल्ड, बास और बैलेंस्ड ऑडियो प्रोफाइल में से आप अपने लिए कुछ भी चुन सकते हैं. इसके साथ ही यह सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक का नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मजा देगा. इसमें गेमिंग मोड दिया गया है. 

Ambrane 10000mAh Power Bank: 

Ambrane का यह 10000mAh का यह पावरबैंक 3,999 रुपये है जिसे 58% डिस्काउंट के साथ 1,669 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह मैगसेफ फास्ट वायरलेस चार्जिंग पावरबैंक है. यह iPhone 12 और उसके बाद की सभी डिवाइसेज, एंड्रॉइड और Qi इनेबल्ड डिवाइसेज के लिए 22.5W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. बेहतर सेफ्टी के लिए मल्टी-लेयर चिपसेट प्रोटेक्शन दी गई है. यह ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग से सुरक्षा देता है. 

iPhone Charger: 

आईफोन का ओरिजिनल चार्ज 1,599 रुपये के बजाय 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यह कंपनी का ओरिजिनल चार्जर है जो 20W पावर सपोर्ट करता है. यह iPhone 15/15 Plus/15 Pro/15 Pro Max, iPhone 14/14 Plus/14 Pro/14 Pro Max, iPhone 13/12/11 और दूसरे PD 3.0 को सपोर्ट करता है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी गई है.