WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp एक ऐसी ऐप है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. कॉलिंग से लेकर डॉक्यूमेंट भेजने और पैसे भेजने तक इससे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. इसका इस्तेमाल पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा बढ़ गया है और लोगों की जरूरत भी बन गया है. कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है जिससे यूजर्स अपडेटेड भी रह सकें और ऐप के साथ बने भी रहें.
ज्यादातर लोग इस ऐप के जरिए फोटो, वीडियो भेजना पसंद करते हैं. आप और आपका पार्टनर भी एक-दूसरे के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते होंगे. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आपके अलावा आपका पार्टनर और किससे सबसे ज्यादा बात करता है? अगर नहीं सोचा है और आपको ये पता भी नहीं है कि यह काम कैसे करना है, तो चलिए हम आपको इसका एक आसान तरीका बताते हैं.
WhatsApp के एक फीचर के जरिए आप यह आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका पार्टनर किससे सबसे ज्यादा बात कर रहा है. Manage Storage नाम के इस फीचर के साथ आप आसानी से यह चेक कर पाएंगे कि आपका पार्टनर किसके साथ सबसे ज्यादा बात करता है. चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस.
सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना होगा.
इसके बाद आपको राइट टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट्स होंगे. इस पर टैप कर दें.
इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं. फिर आपको Storage And Data पर टैप करना होगा.
इसके बाद Manage Storage का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कर दें.
अब आपको चैट्स की पूरी लिस्ट दिख जाएगी. यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर किससे सबसे ज्यादा बात करता है.
चैट पर क्लिक कर आप यह भी चेक कर पाएंगे कि उस कॉन्टैक्ट के साथ कौन-कौन सी फोटो-वीडियो शेयर की गई हैं.