menu-icon
India Daily

Amazon Sale 2025: ₹74,850 तक के डिस्काउंट के साथ खरीद लें Samsung Galaxy S24 Ultra!

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount: अगर आप अपने लिए नया और प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको सैमसंग के इस प्रीमियम फोन्स के बारे में बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S24 Ultra Discount
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount: अमेजन की ग्रेट समर सेल 2025 शुरू हो चुकी है. यहां से आप कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस सेल की सबसे बड़ी खासियतों में से एक सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा है. अगर आप इस दमदार फ्लैगशिप डिवाइस को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही समय है. 

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्या है कीमत: इसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹1,29,999 है. इसे सेल डील के साथ ₹84,999 में ऑर्डर कर पाएंगे. INR 45,000 की छूट के साथ इसे घर ला सकते हैं. पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर सकते हैं जिसके साथ ₹74,850 तक का ऑफर दिया जा रहा है. अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन ₹10,149 में मिल जाएगा. इससे बेहतर डील आपको और कहीं नहीं मिलेगी. सेल खत्म होने से पहले आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.

मिल रहे ये धमाकेदार ऑफर्स:

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के फीचर्स:

इस फोन में 6.8inch की डायनामिक एलटीपीओ एमोलेड स्क्रीन है. 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और एचडीआर10प्लस सपोर्ट दिया गया है.  2600 निट्स पीक ब्राइटनेस भी दी गई है. साथ ही ब्लूटूथ एस पेन सपोर्ट मौजूद है. साथ ही गैलेक्सी एआई सर्विसेज भी दी गई हैं. 

फोन में चार कैमरा है जिसमें एक 200 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और चौथा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है.  फोन में 12MP का फ्रंट सेंसर है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.