menu-icon
India Daily

SBI बैंक यूजर्स हो जाएं सावधान, कहीं आपके पास तो नहीं आया ये मैसेज, तुरंत करें ये काम

SBI Fake Message: अगर आप SBI ग्राहक हैं तो आपको एक फेक मैसेज से सावधान रहना होगा. इस तरह का एक मैसेज सामने आ रहा है जिसमें लोगों को रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम करने का लालच दिया जा रहा है. इस मैसेज को प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने चेक किया. यह एक फेक मैसेज है. इससे आपको कैसे बचना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SMS  Fraud
Courtesy: Canva

SBI Fake Message: अगर आप SBI ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, इन लोगों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें SBI के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने की बात कही गई है. इस मैसेज को इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय के तहत आने वाली प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने चेक किया. इसे लेकर PIB ने लोगों को सचेत करते हुए X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. 

PIB ने कहा है कि स्कैमर्स SMS और WhatsApp के जरिए APK और मैसेज भेज रहे हैं जिसमें SBI रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम करने में मदद मिलती है. PIB ने स्पष्ट किया कि SBI कभी भी SMS या WhatsApp के जरिए लिंक या अनचाहे APK नहीं भेजता है और बैंक ग्राहकों को सलाह दी है कि वो ऐसे लिंक पर क्लिक न करें या अननोन फाइल्स को डाउनलोड भी न करें. देखें पोस्ट- 

क्या है मैसेज: 

SBI रिवॉर्ड:
प्रिय वैल्यू ग्राहक,
आपके SBI नेटबैंकिंग रिवॉर्ड पॉइंट (9980.00 रुपये) आज समाप्त हो जाएंगे! अब एसबीआई रिवॉर्ड ऐप इंस्टॉल करके रिडीम करें और अपने अकाउंट में कैश जमा करके अपना रिवॉर्ड प्राप्त करें.
धन्यवाद
टीम-एसबीआई

SMS फ्रॉड से बचने का तरीका: 

  • किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यूआरएल को चेक करें. अगर स्पेलिंग समेत कुछ भी गड़बड़ लगे तो उसे क्लिक न करें.  

  • कोई भी वैध बिजनेस कभी एसएमएस के जरिए तत्काल कार्रवाई की मांग नहीं करते हैं. 

  • एसएमएस के जरिए पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या निजी डिटेल्स शेयर करने से बचें. दो-कारक आपको अपने अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़नी होगी. इसके लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का सहारा लें.

  • फ्री वाई-फाई के साथ सतर्क रहें. पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क कम सुरक्षित होते हैं जिससे हैकर्स के लिए जानकारी को इंटरसेप्ट करना आसान हो जाता है. 

  • सुनिश्चित करें कि आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेटेड हों.