menu-icon
India Daily

Acer Hybrid MiniLED TV Launch: बाप रे बाप! ₹1,39,999 में लॉन्च हुआ Acer 4K टीवी, ऐसा भी क्या है खास

Acer M Series Hybrid MiniLED TV Launch: Acer ने भारतीय मार्केट में नई टीवी सीरीज लॉन्च की है जिसमें 75 इंच तक के टीवी उपलब्ध कराए गए हैं. ये हाइब्रिड मिनीएलईडी 4के टीवी है जिसमें 60 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं. यहां जानें इनके फीचर्स और कीमत.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Acer M Series Hybrid MiniLED TV Launch
Courtesy: Acer

Acer M Series Hybrid MiniLED TV Launch: Acer ने भारत में अपने नए M Series Hybrid QLED + MiniLED 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. यह टीवी 65 इंच और 75 इंच के दो साइज में उपलब्ध हैं. इन टीवी के डिस्प्ले पैनल्स में डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे वीडियो क्वालिटी और बेहतर हो जाती है. इसके साथ ही स्मार्ट रिमोट भी दिया जाता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, और डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए डेडिकेटेड बटन होते हैं. इन टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम है, जो 60W आउटपुट के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करता है, जिससे शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है.

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत: भारत में Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 65 इंच वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये और 75 इंच वेरिएंट के लिए 1,39,999 रुपये रखी गई है. दोनों वेरिएंट्स अमेजन से खरीदे जा सकते हैं. 

Acer M Series Hybrid MiniLED 4K स्मार्ट टीवी के फीचर्स: 

Acer के ये स्मार्ट टीवी 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आते हैं और इनमें QLED और Mini LED की हाइब्रिड स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इन टीवी में डॉल्बी विजन और HDR10 का भी सपोर्ट है, जो इमेज क्वालिटी को और बेहतर बनाता है. ये टीवी AI-बैक्ड ड्यूल-प्रोसेसर आर्किटेक्चर (A77 + A55) से पावर होते हैं और इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है.

Acer M Series के इन स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी और एंड्रॉइड 14 का सपोर्ट है. ये टीवी क्रोमकास्ट के साथ आते हैं और ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई और यूएसबी कनेक्टिविटी का विकल्प भी देते हैं. स्मार्ट रिमोट में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है और इसके जरिए आप आसानी से नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को एक्सेस कर सकते हैं.

इन टीवी में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम और 60W आउटपुट के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है, जो बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. दोनों मॉडल्स टेबल और वॉल माउंट दोनों का सपोर्ट करते हैं. इनका डिजाइन स्लिम और स्टाइलिश है, जिसमें स्लीक मेटल फ्रेम्स का इस्तेमाल किया गया है. Acer के ये स्मार्ट टीवी न केवल बेहतरीन डिस्प्ले और साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं.