menu-icon
India Daily

Netflix को लेकर चल रहा बड़ा स्कैम, नहीं फंसना तो तुरंत करें ये काम

Netflix Subscription Scam Safety Tips: अगर आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको इस स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Netflix Subscription Scam Safety Tips
Courtesy: Freepik

Netflix Subscription Scam Safety Tips: Netflix सब्सक्रिप्शन स्कैम एक तरह का फिशिंग अटैक है, जो Netflix यूजर्स को धोखा देने के लिए फर्जी मैसेजेज का इस्तेमाल करता है. साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को झूठे मैसेज भेजते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि उनके अकाउंट में कोई समस्या है, जैसे कि पेमेंट फेल या अकाउंट सस्पेंशन. इन मैसेजे में अक्सर एक लिंक दिया जाता है, जो एक फेक Netflix लॉगिन पेज पर ले जाता है. इस पेज पर यूजर्स से उनका यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स मांगी जाती है. 

इस तरह, स्कैमर यूजर्स की पर्सनल जानकारी और फाइनेंशियल डाटा चुराते हैं. इस स्कैम के तहत साइबर क्राइम दो तरीकों का इस्तेमाल करता है जिसमें लोगों को डराया जाता है कि जैसे अकाउंट को सस्पेंड करने की धमकी देना. यह स्कैम 23 देशों में फैल चुका है और लगातार एक्टिव है. इस तरह के स्कैम से खुद को कैसे बचाया जाए, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

Netflix स्कैम से खुद को कैसे बचाएं:

  • संदिग्ध मैसेजेज को नजरअंदाज करें: कोई भी संदिग्ध या अजीब मैसेज प्राप्त होने पर उसे तुरंत हटा दें.

  • जानकारी को सीधे वेरिफाई करें: अगर आपको Netflix अकाउंट को लेकर कोई चिंता है, तो सीधे Netflix की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के जरिए लॉग इन करें.

  • मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें: एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड आपके अकाउंट को अनधिकृत पहुंच से सुरक्षित रख सकता है.

  • टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें: अगर उपलब्ध हो, तो टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा मजबूत हो पाए. 

  • सिक्योरिटी सॉल्यूशन इंस्टॉल करें: एक सिक्योरिटी सॉल्यूशन आपके सिस्टम में फिशिंग अटैक्स का पता लगाने और उन्हें रोकने में मदद कर सकता है.

इन तरीकों को अपनाकर आप Netflix स्कैम से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं.