Netflix Subscription Scam: Netflix यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. एक ग्लोबल फिशिंग स्कैम की रिपोर्ट सामने आई है, जो Netflix यूजर्स को निशाना बना रही है. सिक्योरिटी रिसर्चर्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, साइबर क्रिमिनल्स फर्जी मैसेजेज के जरिए यूजर्स की अहम फाइनेंशियल डिटेल्स चुरा रहे हैं. इस स्कैम का उद्देश्य Netflix यूजर्स को धोखे से उनका अकाउंट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड जानकारी देने के लिए मजबूर करना है.
साइबर क्रिमिनल्स दो तरीके अपनाते हैं जिनमें पहला तरीका रिवॉर्ड का वादा करना है और दूसरा तरीका तुरंत कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाना है. अगर यूजर स्कैमर के कहे मुताबिक काम न करें तो उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. यह स्कैम सितंबर से एक्टिव है और अब तक 23 देशों में फैल चुका है, जिनमें जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य, फ्रांस, ग्रीस, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश शामिल हैं.
NETFLIX: आपके पेमेंट प्रोसेस करने में समस्या आई है. अपनी सर्विसेज चालू रखने के लिए कृपया साइन इन करें और डिटेल्स की पुष्टि करें: https://account-details[.]com"
NETFLIX: आपके हाल के पेमेंट में विफलता हुई है, जिससे आपकी सर्विसेज पर असर पड़ा है. डिटेल्स देखें: 78hex4w[.]vitilme[.]info"
क्या है स्कैमर का उद्देश्य: इन मैसेजेज में एक खतरनाक लिंक होता है जो यूजर्स को एक फेक Netflix लॉगिन पेज पर ले जाता है. इस फर्जी साइट पर, यूजर्स को अपना Netflix यूजरनेम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करने के लिए कहा जाता है. इन वेबसाइटों का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की लॉगिन डिटेल्स, पर्सनल डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुराना है.
Netflix अकाउंट से संबंधित सूचनाएं कभी भी एसएमएस के जरिए नहीं भेजी जातीं.
ऐसे लिंक से सावधान रहें जो अननोन मैसेजेज में हों, खासतौर से जो नॉर्मल या खराब तरीके से लिखे गए हों.
स्कैमर अक्सर जल्द फैसला लेने के लिए लोगों पर दबाव डालते हैं.