आ रही है इंसानों को धोने वाली मशीन, इस तरह से करेगी धुलाई


Shilpa Srivastava
30 Nov 2024

वॉशिंग मशीन का नाम

    जापानी कंपनी Science Co. ने इंसानों की वॉशिंग मशीन नामक एक अनोखी डिवाइस तैयार की है.

फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी

    यह डिवाइस भविष्य की तकनीक का हिस्सा है, जिसे ओसाका कंसाई एक्सपो में पेश किया जाएगा, जो अगले साल अप्रैल में होगा.

प्रेरणा

    यह डिवाइस फिल्म Aliens (1986) के हाइपरस्लीप चेंबर से प्रेरित है, जो इंसानों के शरीर को साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है.

सफाई सिस्टम

    इस वॉशिंग मशीन में सिर्फ 15 मिनट में इंसान को धुलने और सुखाने की क्षमता है.

हेल्थ बेनिफिट्स

    मशीन में लगे सेंसर स्ट्रेस और थकान का पता लगा सकते हैं, खासकर पीठ के हिस्से से.

शरीर और दिमाग को राहत

    वॉशिंग मशीन यूजर के शरीर और दिमाग को राहत देने के लिए आउटपुट जनरेट करती है.

पहली बार शोकेस

    यह ह्युमन वॉशिंग मशीन पहली बार 1970 में ओसाका एक्सपो में दिखाई गई थी, जिसे Sanyo Electric ने बनाया था.

मैकेनिज्म

    पुराने वर्जन में गर्म पानी और अल्ट्रासोनिक वेव्स का इस्तेमाल किया गया था.

नहीं हुआ लॉन्च

    हालांकि, Sanyo का प्रोडक्ट कभी भी मास मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ था.

More Stories