आ रही है इंसानों को धोने वाली मशीन, इस तरह से करेगी धुलाई


Shilpa Srivastava
2024/11/30 09:28:25 IST

वॉशिंग मशीन का नाम

    जापानी कंपनी Science Co. ने इंसानों की वॉशिंग मशीन नामक एक अनोखी डिवाइस तैयार की है.

Credit: Freepik

फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी

    यह डिवाइस भविष्य की तकनीक का हिस्सा है, जिसे ओसाका कंसाई एक्सपो में पेश किया जाएगा, जो अगले साल अप्रैल में होगा.

Credit: AI Image

प्रेरणा

    यह डिवाइस फिल्म Aliens (1986) के हाइपरस्लीप चेंबर से प्रेरित है, जो इंसानों के शरीर को साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Credit: Freepik

सफाई सिस्टम

    इस वॉशिंग मशीन में सिर्फ 15 मिनट में इंसान को धुलने और सुखाने की क्षमता है.

Credit: Freepik

हेल्थ बेनिफिट्स

    मशीन में लगे सेंसर स्ट्रेस और थकान का पता लगा सकते हैं, खासकर पीठ के हिस्से से.

Credit: Freepik

शरीर और दिमाग को राहत

    वॉशिंग मशीन यूजर के शरीर और दिमाग को राहत देने के लिए आउटपुट जनरेट करती है.

Credit: Freepik

पहली बार शोकेस

    यह ह्युमन वॉशिंग मशीन पहली बार 1970 में ओसाका एक्सपो में दिखाई गई थी, जिसे Sanyo Electric ने बनाया था.

Credit: Freepik

मैकेनिज्म

    पुराने वर्जन में गर्म पानी और अल्ट्रासोनिक वेव्स का इस्तेमाल किया गया था.

Credit: Freepik

नहीं हुआ लॉन्च

    हालांकि, Sanyo का प्रोडक्ट कभी भी मास मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ था.

Credit: Freepik
More Stories