menu-icon
India Daily

आधी कीमत में घर ले आएं 55 इंच का स्मार्ट टीवी, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका

55 inch Smart TV Discount: अगर आप अपने लिए नया टेलिविजन खरीदना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं. यहां हम आपको Hisense 55 inches Smart QLED TV पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 51% के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं कितने कम में टीवी खरीदा जा सकेगा.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
55 inch Smart TV Discount
Courtesy: Amazon

55 inch Smart TV Discount: अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए एक कमाल की डील लाए हैं. अमेजन पर प्राइम डे सेल से पहले कुछ टेलिविजिन्स की कीमत को आधी कर दिया गया है. Hisense का 55 इंच का स्मार्ट टीवी बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है. यह 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया गया है जिसके चलते यह काफी सटीक कलर्स और वाइब्रेंट वीडियो क्वालिटी देता है. वीडियो के अलावा साउंड के मामले में भी ये जबरदस्त है. चलिए जानते हैं Hisense 55 inches Smart QLED TV की कीमत और ऑफर्स.

Hisense 55 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV की कीमत की बात करें तो यह 69,999 रुपये है जिसे 51% फ्लैट डिस्काउंट के साथ 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इस टीवी को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 2,833 रुपये देने होंगे. SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 5,200 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

55 इंच के टीवी की खासियत:

इसमें 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ वीडियो क्वालिटी कमाल की रहेगी. वहीं, इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं जिसके साथ कई डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है. होम नेटवर्क को कनेक्ट करने के लिए ड्यूल-बैंड वाई-फाई दिया गया है. इसके अलावा 24 वॉट का पावरफुल स्पीकर के साथ कमाल की ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. 

इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ कई स्मार्ट फीचर्स के साथ नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, जियोसिनेमा, प्राइम वीडियो आदि का सपोर्ट दिया गया है. इसमें बेजललेस फ्लोटिंग डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है.