menu-icon
India Daily

एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करना हो जाएगा और आसान, करें ये 5 काम

Android Mobile Tricks, Android Phone Tips: हम सभी अपने फोन का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से करते हैं, लेकिन आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ कैसे भी इंटरैक्ट करें, आपको यहां दी गई लिस्ट में अपने काम की चीज जरूर मिलेगी. आपके फोन के यूज को ईजी बनाने के साथ-साथ, ये टिप्स फोन को प्रोडक्टिव भी बना देंगी.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
Android Phone Tips
Courtesy: Canva

Android Phone Tips: हम पूरे दिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और इससे फोन पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस पड़ने लगता है. फोन का इस्तेमाल करना हम सभी जानते हैं और काफी सालों से इसे इस्तेमाल करते भी आए हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हम फोन को काफी मुश्किल तरीके से इस्तेमाल कर रहे होते हैं. जबकि इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी सिंपल हो सकता है. कई बार छोटी-छोटी चीजें हम इग्नोर कर देते हैं और इससे हमें ही दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है. 

हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए फोन का इस्तेमाल पहले से काफी ज्यादा आसान हो जाएगा. इनसे आपका काम तो आसान होगा ही और साथ ही आपका फोन प्रोडक्टिव भी हो जाएगा. चलिए जानते हैं इन 5 टिप्स के बारे में. 

टेक्स्ट साइज बढ़ाना: 

फोन के डिस्प्ले टेक्स्ट का साइज बढ़ाने से फोन देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कई बार साइज इतना छोटा होता है कि आपको डिस्प्ले देखने में दिक्कत होने लगती है. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले पर जाएं और फिर Display Size And Text पर जाएं.

क्विक सेटिंग को रीअरेंज करें: 

जब आप स्क्रीन के ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करते हैं तो जो टाइल्स दिखाई देती हैं उन्हें क्विक सेटिंग्स कहा जा सकता है. अगर आप इन टाइल्स के नीचे पेन आइकन पर टैप करते हैं, तो आप पैनल को फिर से अरेंज कर सकते हैं. आपको जिस ऑप्शन की जरूरत नहीं हैं उन्हें हटा दें. वहीं, जिनकी जरूरत हैं उन्हें ऊपर ले आएं. 

वन हैंड मोड:

एंड्रॉइड में वन हैंड मोड दिया जाता है जिसकी मदद से फोन को एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए सेटिंग्स पर जाकर Accessibility पर जाएं. फिर System controls पर जाएं और फिर One-handed mode पर टैप करें. इस मोड को ऑन कर दें. 

विजेट्स का इस्तेमाल करें: 

अगर आपने अपनी होम स्क्रीन के कॉन्फिगरेशन के बारे में कभी ज्यादा सोचा नहीं है तो अब इसे सोचने का समय आ गया है. ऐप्स के शॉर्टकट के साथ-साथ, आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट या वेबसाइट जाने के लिए विजेट एकदम सही हैं. इसके लिए होम स्क्रीन को लॉन्ग प्रेस करें. इसके बाद आपको विजेट चुनने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आप आसानी से अपने शॉर्टकट, वेबसाइट या कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लगा पाएंगे. 

कैमरा को क्विक करें: 

फिजिकल पावर बटन को डबल प्रेस करने पर कई फोन्स में कैमरा ओपन हो जाता है. वहीं, कई फोन्स में स्नैपशॉट लेने के लिए वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन का कॉम्बिनेशन होता है. वहीं, कई फोन में सिर्फ वॉल्यूम बटन से ही स्नैपशॉट लिया जा सकता है.