menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 5 जिलों में खतरे की घंटी; जानें ताजा मौसम अपडेट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून ने जोर पकड़ लिया है. आज पांच जिलों में बारिश का अलर्ट है, जबकि रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand Weather Update
Courtesy: social media

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसका असर पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक साफ देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 5 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 'उत्तराखंड में मॉनसून अपनी पूरी गति से सक्रिय है और आगामी दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.' रुद्रप्रयाग और बागेश्वर को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, वहीं देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.

6 से 8 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, 6 जुलाई से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो सकती है, जो 8 जुलाई तक बनी रह सकती है. इससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है. अब तक उत्तराखंड के 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार,

- चमोली में 242%

- बागेश्वर में 217%

- उत्तरकाशी में 107%

अधिक बारिश हुई है. वहीं अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भी बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की गई है.

तापमान स्थिर, राहत की उम्मीद

लगातार बारिश के चलते राज्य में तापमान स्थिर बना हुआ है.

- देहरादून: 31.4°C

- पंतनगर: 35°C

- मुक्तेश्वर: 20.2°C

- नई टिहरी: 22.8°C

बारिश के कारण चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह किसी भी यात्रा से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें.