देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखा रही है. राज्य के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और शीतलहर ने आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. मौसम विज्ञान विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने और तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ने के संकेत हैं. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ मौसम में और बदलाव ला सकता है.
हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शुक्रवार को घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. शीतलहर के चलते ठंड का असर तेज हो गया है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
देहरादून में सुबह के समय हल्की धुंध और ठंडी हवा का असर देखा गया. दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह और शाम की ठंड अब भी चुभ रही है. नैनीताल, पौड़ी, चंपावत और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी का असर बना हुआ है.
राज्य के पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने से ठंड और बढ़ गई है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. पाले के कारण फसलों और दैनिक जीवन पर असर पड़ रहा है. तापमान सामान्य से नीचे बने रहने के कारण पहाड़ों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस बदलाव से पहाड़ों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए हरिद्वार और उधम सिंह नगर में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है. प्रशासन ने लोगों से सुबह जल्दी बाहर निकलने से बचने और कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद कम है और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.