menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में 4 घंटे की बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी; ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून का आगमन अब लगभग दस्तक दे चुका है और प्री-मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. रविवार को देहरादून से मसूरी तक जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Weather
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून का आगमन अब लगभग दस्तक दे चुका है और प्री-मानसूनी बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. रविवार को देहरादून से मसूरी तक जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. लोग सड़कों पर बारिश का आनंद लेते दिखे, लेकिन इसी बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोल दी.

देहरादून में केवल 4 घंटे की तेज बारिश ने शहर को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. कई इलाकों में जलभराव हो गया, नालियों से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा और कई घरों-दुकानों में पानी घुस गया. रिस्पना और बिंदल नदियों के उफान पर आने से बस्तियों में खतरा मंडराने लगा.

IMD ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार को भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य के हर जिले के लिए तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी अलर्ट है. 21 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

चौराहे और सड़कों पर भरा पानी

रविवार को देहरादून में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर तक करीब 4 घंटे जोरदार बारिश हुई. इस दौरान न केवल चौराहे और सड़कें पानी में डूब गईं, बल्कि कई जगह कूड़ा और गंदगी भी पानी के साथ बहती नजर आई. आम लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

तापमान में गिरावट

बारिश के बाद देहरादून का तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 30.2 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से भी 4 डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी हवाओं और चक्रवातीय प्रभाव के चलते बारिश का सिलसिला अभी और तेज हो सकता है. चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बारिश और बादलों का असर जारी रहने की आशंका है.