menu-icon
India Daily

Haryana Constable Recruitment 2025: हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबल पदों की भर्ती वापस, जानें क्या है वजह?

Haryana Constable Recruitment 2025: हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबल की भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया गया है. अब यह भर्ती CET-2025 के बाद नए नोटिफिकेशन के साथ होगी, क्योंकि नियमों में बदलाव किया गया है और सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Haryana Constable Recruitment 2025
Courtesy: social media

Haryana Constable Recruitment 2025: हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया विज्ञापन अब रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को इस भर्ती को रद्द करने की मंजूरी दे दी है. CET-2025 के बाद नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें नए नियमों के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह बदलाव नियमों में संशोधन के कारण किया गया है.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पहले लिखित परीक्षा के आधार पर चार गुणा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता था, लेकिन अब नियम बदल दिए गए हैं. अब नए नियमों के तहत दस गुणा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अब अधिक उम्मीदवारों को पीएमटी और PST में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी शारीरिक योग्यता का आकलन किया जा सकेगा.

CET के बाद नया नोटिफिकेशन जारी होगा

सरकार ने हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए CET-2025 के बाद नया नोटिफिकेशन जारी करने का फैसला लिया है. HSSC प्रवक्ता के अनुसार, "सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की अनुमति दे दी है. यह प्रक्रिया अब नए नियमों के तहत CET के आयोजन के बाद दोबारा शुरू की जाएगी."

भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद

इस भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का एक प्रमुख कारण हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक विवादित स्थिति है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सरकार इन भर्तियों का विज्ञापन चुनावी माहौल में युवाओं को आकर्षित करने के लिए जारी कर रही थी. इसके बाद भारतीय चुनाव आयोग ने भर्ती परिणाम की घोषणा चुनाव समाप्त होने के बाद करने का निर्देश दिया था.

पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं

HSSC ने 16 अगस्त 2024 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. वे आगामी भर्ती में शामिल हो सकेंगे. साथ ही CET पास करने वाले नए आवेदक भी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.

CET के तहत सरकारी भर्ती प्रक्रिया

हरियाणा सरकार ने ग्रुप C पदों के लिए CET को अनिवार्य कर दिया है. अब से पुलिस सिपाही और सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में पीएमटी, पीएसटी, और लिखित परीक्षा के बाद केवल वही उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे जिन्होंने CET पास किया है.

नए नियमों में क्या बदलाव हैं?

इस बार के बदलावों में यह भी शामिल है कि अब 10 गुणा उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके पहले यह संख्या चार गुणा थी. इस बदलाव के साथ, भविष्य में जब भी पुलिस भर्ती होगी, अधिक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा का अवसर मिलेगा.