Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर महिलाओं और युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. खुद को कांस्टेबल बताकर वह न केवल भरोसा जीतता, बल्कि शादी का झांसा देकर उनसे पैसे और जेवरात भी हड़प लेता था. पुलिस ने इस फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
पकड़े गए आरोपी का नाम नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी है, जो मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के मुर्दा पट्टी गांव का रहने वाला है. शहर कोतवाली में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. महिला ने बताया कि आरोपी ने उससे शादी का वादा कर 2.75 लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के गहने ले लिए थे.
मामले को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी पिछले तीन सालों से इस तरह की ठगी कर रहा था. उसने खुद को असली पुलिसकर्मी दिखाने के लिए वर्दी भी पहन रखी थी, जो उसने संभल में तैनात अपने एक दोस्त से चुराई थी. उसका दोस्त असली पुलिसकर्मी है, जिसकी वर्दी गलती से उसके बैग में रह गई थी जिसे लेकर आरोपी नौशाद फरार हो गया था.
पूछताछ में नौशाद ने खुलासा किया कि उसकी देश के कई राज्यों जैसे असम, मेघालय, दिल्ली, गाजियाबाद और बुलंदशहर में करीब 20 गर्लफ्रेंड हैं. उसने दस से ज्यादा महिलाओं से शारीरिक संबंध भी बनाए हैं. जब पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया, तो उसमें कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले, जो उसने चुपचाप रिकॉर्ड किए थे. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस अन्य पीड़ित महिलाओं की पहचान करने में जुटी हुई है. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.