menu-icon
India Daily

क्यों जया बच्चन से 17 थप्पड़ खाकर भी खुश थी ये एक्ट्रेस? चुप खड़े देखते रहते थे रणवीर सिंह!

Anjali Anand: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RARKPK) ने 2023 में रिलीज होने के बाद दर्शकों का दिल जीत लिया था. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 355 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और साल की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anjali Anand
Courtesy: Social Media

Anjali Anand: करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (RARKPK) ने 2023 में रिलीज होने के बाद दर्शकों का दिल जीत लिया था. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 355 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और साल की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी. इस रोमांटिक ड्रामा में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का जादू बिखेरा. हाल ही में, फिल्म में रणवीर सिंह की ऑन-स्क्रीन बहन 'गोलू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने सेट पर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि एक सीन की शूटिंग के दौरान जया बच्चन ने उन्हें 17 बार थप्पड़ मारे, जिसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि एक दिन में उन्हें दो जरूरी सीन शूट करने थे. पहला सीन एक गायन सीन था, जिसमें काफी समय लगा. इसके बाद, दूसरा सीन एक टकराव वाला सीन था, जिसमें उन्हें अपने किरदार 'गोलू' को भावनात्मक और तीव्र अंदाज में पेश करना था. अंजलि ने कहा, 'मैं इस सीन को जल्दबाजी में नहीं करना चाहती थी. यह मेरे लिए बहुत खास था, क्योंकि यह मेरी ताकत है. जब करण जौहर जैसे डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हों, तो आप एक भी गलती नहीं कर सकते.'

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का खुलासा

अंजलि ने खुलासा किया कि इस टकराव वाले सीन में जया बच्चन ने उनके किरदार को 17 बार थप्पड़ मारे. हंसते हुए उन्होंने बताया, 'जया जी ने कहा कि वह सीन के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रही थीं, इसलिए उन्हें मुझे 17 बार थप्पड़ मारना पड़ा.' हालांकि, अंजलि ने इस अनुभव को सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि जया बच्चन सेट पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त थीं. उन्होंने जया की प्रोफेशनलिज्म और सौम्य स्वभाव की तारीफ की, जिसने इस अनुभव को उनके लिए यादगार बना दिया. इस सीन को अंजलि ने केवल दो टेक में पूरा किया, जो उनकी अभिनय क्षमता का प्रमाण है.

रणवीर सिंह ने की 'गोल्ड प्लैटिनम' तारीफ

अंजलि ने इंटरव्यू में रणवीर सिंह के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उक्त सीन की शूटिंग के बाद रणवीर उनके पास आए और उनकी तारीफ में कहा, 'हर एक्टर की फिल्म में एक 'गोल्ड सीन' होता है, और यह तुम्हारा 'गोल्ड प्लैटिनम' सीन है.' अंजलि ने इस तारीफ को अपने करियर का एक खास पल बताया. उन्होंने कहा, 'जब रणवीर सिंह जैसे एक्टर आपके काम की तारीफ करते हैं, तो वह खुशी शब्दों से परे होती है.'

रणवीर की यह तारीफ अंजलि के लिए प्रेरणादायक थी, क्योंकि वह इस सीन को लेकर बहुत संजीदा थीं. उन्होंने बताया कि वह इस दृश्य को पूरी तरह से जीवंत करना चाहती थीं, क्योंकि यह उनके किरदार और अभिनय की गहराई को दर्शाने का मौका था.