Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने से पांच लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. भारी मलबे के कारण छह इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. यह हादसा बुधवार देर रात नंदा नगर में हुआ. मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है, और तलाशी अभियान अभी जारी है. एक मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस प्रभावित इलाके में भेजी जा रही हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने से पाँच लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. भारी मलबे के कारण छह इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं.
यह हादसा बुधवार देर रात नंदा नगर में हुआ. मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है, और तलाशी अभियान अभी जारी है. एक मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस प्रभावित इलाके में भेजी जा रही हैं.
प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण खोज एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है, मौसम विभाग ने चमोली में और अधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बादल फटने के कारण कई लोग अभी भी अपने घरों में फंसे हुए हैं.
VIDEO | Chamoli, Uttarakhand: Cloudburst in Nandanagar results in massive destruction. More details are awaited.#UttarakhandNews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/m1IRuxXLsO
अभी चार दिन पहले ही, राज्य की राजधानी देहरादून में बादल फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई , सड़कें बह गईं और घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा. दो बड़े पुल ढह गए, जिससे शहर को आसपास के इलाकों से जोड़ने वाले कई रास्ते कट गए.
राज्य सरकार ने देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 20 सितंबर तक अत्यधिक भारी बारिश तथा और अधिक मौतें, भूस्खलन और बुनियादी ढांचे के ढहने का खतरा बताया गया है.