menu-icon
India Daily

हरिद्वार में लाठी-डंडों की बारिश! इब्राहिमपुर में मामूली विवाद बना महायुद्ध, गांव की गलियां बनी अखाड़ा; देखें VIDEO

Haridwar Crime News: हरिद्वार के इब्राहिमपुर गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट हुई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Haridwar Crime News
Courtesy: social media

Haridwar Crime News: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में सोमवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. दोनों पक्षों के बीच बहस जल्द ही लाठी-डंडों से भयंकर लड़ाई में बदल गई. देखते ही देखते गांव की गलियों में सिर फोड़ो अभियान सा शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर जमकर मारपीट की. इस हिंसक झगड़े में कई लोग घायल हुए और कुछ के सिर तक फट गए.

इस पूरे घटनाक्रम को गांव वालों ने 'लाठी-डंडा डांस' और 'सिर फोड़ो गेम' का नाम दे दिया. जहां एक ओर कुछ लोग दहशत में थे, वहीं कुछ लोग मोबाइल में वीडियो बनाने में लगे थे. भिड़ंत इतनी तीव्र थी कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. झगड़े की गंभीरता को देखते हुए थाना पथरी की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.

पुलिस की ‘बाहुबली स्टाइल’ में एंट्री

पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों को शांत कराया और सात आरोपियों को हिरासत में लिया. ये सभी गांव के ही रहने वाले हैं और उन पर हिंसक झगड़े में शामिल होने के आरोप हैं. गिरफ्तार किए गए दबंग अब जेल की हवा खा रहे हैं और गुनगुना रहे हैं— 'हम तो ठहरे लाठी वीर, अबकी बार जेल टूर!'

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

- कुर्बान पुत्र मुल्तान

- तालिब पुत्र रिजवान

- मोहब्बत पुत्र मुल्तान

- जावेद पुत्र फुरकान

- गुफरान पुत्र मुल्तान

- उस्मान पुत्र मुल्तान

- सवेज पुत्र मुल्तान

पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई

थाना प्रभारी का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है. पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.