menu-icon
India Daily

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, पहले ही दिन दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु; CM धामी ने की बड़ी घोषणा

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धाम पोर्टल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य सेवक भंडारे में भक्तों को व्यक्तिगत रूप से प्रसाद वितरित किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kedarnath Dham Yatra
Courtesy: Social Media

Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम के दरवाजे खुलने के पहले ही दिन उत्तराखंड के इस ऐतिहासिक मंदिर में 30,000 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2 मई की शाम 7 बजे तक 19,196 पुरुष, 10,597 महिलाएं और 361 बच्चे केदारनाथ पहुंचे. बता दें, शुक्रवार की सुबह केदारनाथ मंदिर के दरवाजे खुले और इस अवसर पर भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल्स बैंड ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी केदारनाथ के दरवाजे खोलने के समारोह में भाग लिया और श्रद्धालुओं को मुख्या सेवक भंडारे में प्रसाद वितरण किया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि बद्रीनाथ धाम के दरवाजे 4 मई को खोले जाएंगे.

CM पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 'राज्य सरकार देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हम यात्रा मार्गों पर सभी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं. चार धाम यात्रा उत्तराखंड की जीवन रेखा है और लाखों लोगों के लिए रोजगार का साधन है.' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा को सालभर चलाने की योजना पर काम कर रही है और इसके तहत सर्दियों में भी यात्रा आयोजित करने का प्रस्ताव है.

2,000 करोड़ रुपये का बजट

सीएम धामी ने यह भी बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. इसके अलावा, केंद्रीय सरकार ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे बनाने की मंजूरी भी दे दी है, जिससे श्रद्धालुओं को और भी आसानी होगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो अक्षय तृतीया के साथ मेल खाती है. उन्होंने कहा, 'हमने श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए कई इंतजाम किए हैं, ताकि किसी को भी कोई कठिनाई न हो.'