menu-icon
India Daily

गंगा के तेज बहाव में डूब रहे थे अर्जुन अवॉर्डी कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा, वीडियो में देखें उत्तराखंड पुलिस का स्टार रेस्क्यू

हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव में फंसे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा को उत्तराखंड पुलिस की 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बाद दीपक हुड्डा ने पुलिस का धन्यवाद किया है. सोशल मीडिया पर इस बहादुरी की सराहना की जा रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
deepak hudda
Courtesy: web

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा एक बड़ी घटना का शिकार होते-होते बच गए. हरिद्वार में गंगा नदी के तेज बहाव में फंसे दीपक हुड्डा को उत्तराखंड पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई ने सुरक्षित बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, दीपक हुड्डा हरिद्वार में किसी निजी यात्रा पर थे, जहां गंगा स्नान के दौरान वह अचानक तेज़ बहाव में फंस गए. स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

सोशल मीडिया पर हो रही सराहना

रेस्क्यू के बाद दीपक हुड्डा ने उत्तराखंड पुलिस और रेस्क्यू टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया. सोशल मीडिया पर इस बहादुरी की खूब सराहना हो रही है. उत्तराखंड पुलिस ने भी इस रेस्क्यू मिशन को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की, जिसे लोगों ने "स्टार रेस्क्यू" करार दिया. 

सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान गंगा स्नान करने कांवड यात्री हजारों की संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस गंगा घाट पर लगातार मौजूद है ताकि किसी भी दुर्घटना को होने से पहले ही रोक दिया जाए. पुलिस की रेस्क्यू टीम ने गंगा में अचानक बहे कई लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बचाया है.