menu-icon
India Daily

IND vs ENG: स्टोक्स ने टीम इंडिया की झोली में डाला टेस्ट मैच! बॉलिंग चुनकर करियर की कैसे की सबसे बड़ी गलती?

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है, जबकि अब तक इस मैदान पर ऐसा करने वाली कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकी है. ऐसा इस मैदान पर 12वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी हो. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या इतिहास दोहराया जाएगा या इंग्लैंड नई मिसाल कायम करेगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
ENG VS INDIA
Courtesy: web

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज 86वां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड के इसी फैसले ने सबको चौंका दिया है. क्योंकि आज तक इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने कभी भी जीत हासिल नहीं की है. 

जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐतिहासिक मैदान पर पहला टेस्ट साल 1884 में खेला गया था, और तब से यह मैदान इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में गिना जाता है. इतने लंबे इतिहास के बावजूद, एक दिलचस्प और चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि आज तक इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज नहीं की है. इसके बावजूद इंग्लैंड ने आज टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. इस मैदान पर ऐसा 12वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

पहले गेंदबाज़ी वाली टीम को मिली है हार

अब तक इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है. यानी ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना अब तक एक भी टीम को फायदा नहीं दिला पाया है. इसके उलट, अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस पिच का फायदा उठाया है.

इंग्लैंड का आज का फैसला फिर से उसी इतिहास की कड़ी जोड़ता दिख रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मैदान का इतिहास कायम रहेगा या फिर इंग्लैंड का फैसला सही साबित होगा.