मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज 86वां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड के इसी फैसले ने सबको चौंका दिया है. क्योंकि आज तक इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने कभी भी जीत हासिल नहीं की है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐतिहासिक मैदान पर पहला टेस्ट साल 1884 में खेला गया था, और तब से यह मैदान इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में गिना जाता है. इतने लंबे इतिहास के बावजूद, एक दिलचस्प और चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि आज तक इस मैदान पर पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज नहीं की है. इसके बावजूद इंग्लैंड ने आज टॉस जीतने के बाद भी पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. इस मैदान पर ऐसा 12वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
अब तक इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली कोई भी टीम टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है. यानी ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना अब तक एक भी टीम को फायदा नहीं दिला पाया है. इसके उलट, अक्सर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस पिच का फायदा उठाया है.
इंग्लैंड का आज का फैसला फिर से उसी इतिहास की कड़ी जोड़ता दिख रहा है. अब देखना यह होगा कि इस मैदान का इतिहास कायम रहेगा या फिर इंग्लैंड का फैसला सही साबित होगा.