Two girls drown In Ganges: उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब गंगा नदी में नहाते समय नेपाली मूल की तीन लड़कियां तेज बहाव की चपेट में आ गईं. यह हादसा IDPL श्मशान घाट के पास हुआ, जहां ये तीनों लड़कियां नदी में नहा रही थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक गंगा में पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे तीनों लड़कियां बहने लगीं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत एक लड़की को बचा लिया, लेकिन दो अन्य लड़कियों को बचाया नहीं जा सका.
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने दोनों लड़कियों के शव बरामद कर लिए हैं. इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और मृतक लड़कियों के परिवार गहरे सदमे में हैं. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और परिजनों को हर संभव सहायता दी जा रही है. यह हादसा एक बार फिर गंगा नदी में नहाते समय सतर्कता बरतने की जरूरत को दर्शाता है.