menu-icon
India Daily

ASP अनुज चौधरी को धमकी देने वाला यूट्यूबर मशकूर रजा अरेस्‍ट, नये करतूत आए सामने

एएसपी अनुज चौधरी को धमकी देकर चर्चा में आए यूट्यूबर मशकूर रजा को पुलिस ने ठगी और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया है. उस पर सरकारी योजना के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 20 हजार रुपए लेने और तमंचा दिखाकर धमकाने का आरोप है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
ASP Anuj Chaudhary and Mashkoor Raza India daily
Courtesy: @AapkiPriyaa and @aftabahmed06 x account

संभल: फिरोजाबाद पुलिस ने उस यूट्यूबर मशकूर रजा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कुछ समय पहले एएसपी अनुज चौधरी को फोन पर धमकी दी थी. इस बार उसकी गिरफ्तारी एक नए मामले में हुई है, जिसमें उस पर सरकारी योजना का झांसा देकर ठगी और तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. मशकूर रजा मूल रूप से मुरादाबाद जिले के ताहरपुर गांव का रहने वाला है.

संभल निवासी योगेश कुमार ने मशकूर रजा के खिलाफ थाना हजरतनगर गढ़ी में शिकायत दर्ज कराई है. योगेश का आरोप है कि रजा ने सरकारी योजनाओं से 10 लाख रुपए दिलाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे. जब योगेश ने देने से इनकार किया तो उसने तमंचा दिखाकर धमकाया और करीब 19,810 रुपए जबरन ले लिए. इसके बाद आरोपी ने रिपोर्ट दर्ज न कराने की भी धमकी दी.

किस मामले में हुई  गिरफ्तारी?

पुलिस के अनुसार, मशकूर रजा की गिरफ्तारी इसी रंगदारी और ठगी के मामले में की गई है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि उसने इसी तरह और लोगों से ठगी की है या नहीं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

जानें किस मामले के बाद से आया चर्चा में?

मशकूर रजा इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. पिछले साल संभल हिंसा के दौरान उसका नाम तब चर्चा में आया था जब उसने तत्कालीन सीओ और वर्तमान एएसपी अनुज चौधरी को फोन पर धमकाया था. उस समय सोशल मीडिया पर उसका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहा था कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर बेकार हो गया, इससे अच्छा होता कि गोली मार देते.

एएसपी अनुज चौधरी को क्यों दी धमकी?

दरअसल, मशकूर रजा अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था, लेकिन इन्कार किए जाने पर दोनों में फोन पर बहस हुई थी. इसके बाद पुलिस ने उस पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भी उसने दोबारा अनुज चौधरी को फोन कर धमकाने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि मशकूर रजा के खिलाफ कई पुराने मामलों की भी जांच दोबारा शुरू की जाएगी. फिलहाल उसका मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त कर जांच की जा रही है.