मथुरा: धार्मिक नगरी मथुरा में एक बार फिर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. देर रात कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में डैंपियर नगर इलाके के एक मार्केट में संचालित दो स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पांच युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने अश्लील सामग्री भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार, इन स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध तरीके से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.
यह गिरोह बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस रैकेट से जुड़े कुछ सरगना शहर के अन्य इलाकों में भी सक्रिय हैं. पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है.
यह पहला मामला नहीं है जब मथुरा पुलिस ने ऐसे नेटवर्क पर कार्रवाई की हो. दो महीने पूर्व भी कृष्णा नगर क्षेत्र में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारकर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था साथ ही शहर के एक गेस्ट हाउस में भी छापेमार कार्यवाही की गई थी जहां से बड़ी संख्या में युवक युवतियों को पकड़ा गया था. इसके बावजूद शहर में इस तरह के अनैतिक धंधे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से प्रसिद्ध मथुरा में इस तरह की गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, बल्कि शहर की पवित्र छवि को भी धूमिल कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और मुख्य सरगनाओं को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
मथुरा जैसी आस्था की नगरी में बढ़ती इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैला दिया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इन गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर शहर की धार्मिक मर्यादा को बनाए रखना चाहिए.