menu-icon
India Daily

महराजगंज: ऑनलाइन गेम बना विवाद की वजह, युवक पर हुआ जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

महराजगंज में ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान जोखिम में डाल दी. तीन युवकों ने चाकू और पंच से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
महराजगंज: ऑनलाइन गेम बना विवाद की वजह, युवक पर हुआ जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला
Courtesy: Pinterest

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम ऑनलाइन गेम को लेकर हुआ विवाद खूनी झगड़े में बदल गया. तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू और पंच से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

बरगदवा कस्बे का रहने वाला युवक किसी काम से बाहर निकला था. रास्ते में उसे तीन युवक मिले, जिनसे उसका पहले से ऑनलाइन गेम को लेकर विवाद था. बताया गया कि तीनों ने युवक को रोककर गाली-गलौज शुरू की और अचानक चाकू और पंच से हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावरों ने युवक के हाथ, कंधे और गर्दन पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.

कैसी है युवक की स्थिति?

स्थानीय लोगों ने तुरंत बीच-बचाव कर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर खून के धब्बे और अन्य साक्ष्य एकत्र किए.

जांच में क्या आया सामने?

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद ऑनलाइन गेम में हार-जीत को लेकर हुआ था. पीड़ित युवक और हमलावरों के बीच पहले भी गेम खेलने को लेकर कहासुनी हो चुकी थी. परिजनों ने पुलिस को तीन नामजद आरोपियों के नाम बताए हैं, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है.

घटना के बाद कैसी है क्षेत्र में स्थिति?

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग इस वारदात को ऑनलाइन गेम की बढ़ती लत का नतीजा बता रहे हैं. उनका कहना है कि युवा अब डिजिटल गेम्स में इतने डूब चुके हैं कि छोटी-छोटी बातों पर हिंसा तक उतर आते हैं. अभिभावकों ने प्रशासन से ऐसे खेलों पर सख्त कार्रवाई और निगरानी की मांग की है.

थानाध्यक्ष ने की है ये अपील

डॉक्टरों के अनुसार, घायल युवक के हाथ और गर्दन में गहरे घाव हैं और उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच साइबर एंगल से भी की जा रही है. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया चैट की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गेम के दौरान विवाद कैसे शुरू हुआ था. थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.