UP News: सीतापुर राजमार्ग पर चीनी मांझे (भारत में प्रतिबंधित कांच से लिपटी पतंग की डोर) के एक तार से 25 वर्षीय एक बाइक सवार की गला कटने से मौत हो गई. राजमार्ग पर बाइक चला रहे 25 साल के रवि कुमार शर्मा का गला कट गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वे अपनी पत्नी को पीछे बिठाकर भाई दूज का त्योहार मनाने ससुराल जा रहे थे. पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.
घटना बुधवार शाम की है. मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतापुर-लखीमपुर राजमार्ग पर रवि अपनी पत्नी के साथ बाइक से गुजर रहे थे. अचानक हवा में लटकता चीनी मांझा उनके गले से टकराया. कांच की परत चढ़ी यह डोर इतनी तेज धार वाली थी कि रवि का गला गहराई से कट गया. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई. पत्नी, जो पीछे बैठी थीं, किसी तरह बच गईं, लेकिन वे सदमे में हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
आसपास के इलाकों में छानबीन जारी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीतापुर ने बताया, "हमें सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच में चीनी मांझे की पुष्टि हुई है. हम आसपास के इलाकों में छानबीन कर रहे हैं कि यह मांझा कहां से आया." थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों के मौसम में पतंगबाजी बढ़ जाती है, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझा बाजार में घुस आता है.
चीनी मांझा भारत में बैन
चीनी मांझा भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें कांच का पाउडर और धातु की परत चढ़ी होती है, जो जानलेवा साबित होती है. पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ऐसे हादसे हो चुके हैं, जहां पक्षियों के अलावा इंसानों की जान गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह मांझा सस्ता और मजबूत होने के कारण अवैध रूप से बिकता है, लेकिन इसकी धार इतनी खतरनाक है कि तेज रफ्तार में टकराने पर गला या शरीर का कोई हिस्सा कट सकता है.
रवि मूल रूप से सीतापुर के एक गांव के रहने वाले थे और निजी नौकरी करते थे. भाई दूज पर ससुराल जाने की खुशी अधर में रह गई. परिवार में मातम छा गया है. पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि वे सामान्य गति से चल रहे थे, लेकिन अचानक कुछ हुआ और रवि बाइक से गिर पड़े.