Ghaziabad Fire Incident: उत्तर प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शक्ति खंड-2 स्थित फ्रेंड्स एवेन्यू की एक रिहायशी इमारत में बुधवार रात अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया. राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया.
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित प्लॉट संख्या 188 स्थित एक पांच मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई. आग के और फैलने से पहले ही स्थानीय निवासियों ने एक दर्जन से ज़्यादा परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दमकल विभाग की टीमें तुरंत पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, माना जा रहा है कि दिवाली समारोह के दौरान, जब परिसर में पटाखे जलाए जा रहे थे, आग दुर्घटनावश लगी. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और घरेलू फर्नीचर, उपकरण और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और कई दमकल गाड़ियाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह घटना हाल के दिनों में जिले में आग लगने की कई घटनाओं के बाद सामने आई है. दिवाली की रात जिले में कुल 48 छोटी-बड़ी अगलगी की घटनाएं दर्ज की गई थी. सबसे भीषण आग संजय में लगी थी, जहां तीन दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा. आग की लपटों में फंस कर छह दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि दिवाली के कारण दुकानें बंद होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली.
#WATCH | Ghaziabad, UP: Fire broke out at a residential building in Friends Avenue, Shakti Khand 2, Indirapuram. Fire tenders have reached the spot. Firefighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/DjoNDQNRmn
— ANI (@ANI) October 22, 2025
इसके अलावा न्यू हिंडन विहार में झुग्गियों और कबाड़ के गोदाम में लगी आग से धुआं काफी दूर तक फैल गया. इस पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियां तैनात की गईं. फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों और सर्दी के मौसम में आगजनी से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें.