menu-icon
India Daily

अवैध घुसपैठ पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, यूपी के हर जिले में बनेगा डिटेंशन सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अवैध घुसपैठ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने और घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें मूल देश भेजने की प्रक्रिया तेज होगी. माघ मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की गई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
CM Yogi Adityanath Initiative
Courtesy: Social Media

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ रही अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद अवैध घुसपैठियों की तुरंत पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाए. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने के दिए निर्देश

सरकार ने सभी जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि हर जिले में घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं. इन केंद्रों में ऐसे विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा, जिनकी मौजूदगी संदिग्ध हो या जिन्होंने बिना वैध दस्तावेज देश में प्रवेश किया हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अवैध व्यक्तियों की नागरिकता और पहचान की पूरी जांच होने तक उन्हें डिटेंशन सेंटर में ही रखा जाएगा. सत्यापन पूरा होने के बाद तय नियमों के तहत उन्हें उनके मूल देश भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी जिले में अवैध विदेशी नागरिकों की उपस्थिति को हल्के में न लिया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक समन्वित अभियान चलाए, ताकि अवैध घुसपैठ पर पूरी तरह रोक लग सके.

नेपाल से खुली सीमा साझा करता है यूपी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश नेपाल से खुली सीमा साझा करता है, जहां दोनों देशों के नागरिक बिना रोक-टोक आ-जा सकते हैं. लेकिन अन्य देशों के लोगों पर कड़ी जांच लागू होती है. हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि एनडीए सत्ता में वापस आता है तो घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकाला जाएगा और उनकी अवैध संपत्तियों को सरकार जब्त कर गरीबों के हित में उपयोग किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा

इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने संगम क्षेत्र में गंगा पूजन किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों और सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर माघ मेले की तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नौ महीने बाद उन्हें फिर से मां गंगा का पूजन करने और मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का अवसर मिला है, जिसे वे सौभाग्य मानते हैं.