menu-icon
India Daily

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के करीबी की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई, अवैध मार्केट पर चला बुलडोजर

बरेली में शनिवार को प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस की मौजूदगी में बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आरिफ के दो मंजिला मार्केट के अवैध हिस्से को गिरा दिया.

auth-image
Princy Sharma

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार (22 नवंबर) को प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस बल की मौजूदगी में बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) की टीम ने आरिफ की दो मंजिला मार्केट के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया. इस मार्केट में दो दर्जन से अधिक दुकानें और एक शोरूम शामिल बताया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली प्रशासन ने मोहम्मद आरिफ की दुकानों को अक्टूबर में ही सील कर दिया था. ये दुकानें बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित थीं. प्रशासन का आरोप है कि यहां बनाई गई दुकानें गैर-कानूनी निर्माण के तहत आती हैं. शुक्रवार को अथॉरिटी की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की. दुकानों को तोड़ने से पहले प्रशासन ने व्यापारियों को सामान बाहर निकालने के लिए कुछ समय दिया था.