menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक उदाहरण', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू का देश के नाम संबोधन

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने भाषण में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत की प्रतिक्रिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक उदाहरण के रूप में जानी जाएगी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक उदाहरण', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू का देश के नाम संबोधन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया.अपने भाषण में राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत की प्रतिक्रिया की प्रशंसा की.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक उदाहरण

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत की प्रतिक्रिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक उदाहरण के रूप में जानी जाएगी.

कायरतापूर्ण, अमानवीय हमला

गुरुवार को देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण और पूरी तरह से अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की प्रतिक्रिया निर्णायक तरीके से और दृढ़ संकल्प के साथ की गई थी.

देश के जवान किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार

राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया है कि जब देश की रक्षा की बात हो तो हमारी सेना के जवान किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ मानवता की लड़ाई में एक उदाहरण के रूप में दर्ज किया जाएगा.'

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे. भारत की इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान में स्थित 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इसके अलावा इस अभियान में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था. भारत ने पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया था.

एकता के साथ दिया जवाब

राष्ट्रपति ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पूरी एकता के साथ जवाब दिया, यह उन लोगों के लिए जवाब था जो हमें विभाजित करना चाहते थे. राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया ने भारत के इस रुख पर ध्यान दिया है, हम आक्रामक नहीं होंगे लेकिन अपने नागरिकों की रक्षा में हम जवाबी कार्रवाई करने में भी संकोच नहीं करेंगे.

सही राह पर भारत

राष्ट्रपति ने कहा कि यह ऑपरेशन रक्षा क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर मिशन का एक परीक्षण था. इसके परिणामों ने साबित कर दिया है कि भारत सही राह पर है.