नोएडा : नोएडा के सेक्टर-142 से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला की लाश डंपिंग यार्ड में मिली. लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को उनको कचरे के ढेर में एक लाश पड़ी होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को शक है कि युवती की कहीं और हत्या की गई थी और यहां शव फेंक दिया.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने डंपिंग यार्ड में संदिग्ध बैग देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में जो सामने आया उसने सबको चौंका कर रख दिया. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि चेहरे पर जलने के निशान भी पाए गए हैं.
महिला की उम्र 22 से 25 साल के बीच मानी जा रही है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस जल्द से जल्द पहचान करने की कोशिश में लगी है.
फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
घटनास्थल की जांच के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों और एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. शुरुआती कार्रवाई पूरी करने के बाद, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लाश कहां से लाई गई होगी. जांचकर्ता मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
युवती की पहचान के लिए बनाई गई एक विशेष टीम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-142 डंपिंग यार्ड में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच कराई गई.
उन्होंने कहा कि युवती की पहचान के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस खंगाल रही CCTV कैमरों की फुटेज फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही लापता महिलाओं के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.