menu-icon
India Daily

7 लाख के लिए बेटे की हत्या, पिता के दावे से आया ट्विस्ट, पुलिस बता रही एक्सट्रामैरिटल अफेयर

पीड़ित पिता मुस्तकिम ने बताया कि अनीश की शादी तय हो चुकी थी, पड़ोसी के पास उसके सालों से 7 लाख रुपए उधार थे. उन्होंने उसे घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. पिता ने कहा कि उन्होंने मेरे बेटे को इतनी बेरहमी से मारा कि मैं बयां नहीं कर सकता.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 woman called her lover home killed him and along with her husband using screwdriver and plier

Crime News: पुलिस ने उत्तर प्रदेश के संबल से कथित तौर पर एक दंपति को एक 45 साल के शख्स को अपने घर में प्रताड़ित करने और फिर पेचकस और प्लास से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हालांकि मृतक अनीश के परिवार का कहना है कि उसकी हत्या 7 लाख रुपए के कर्ज को लेकर की गई है जबकि पुलिस इस हत्या के पीछे विवाहेत्तर संबंध बता रही है. अनीश के पिता मुस्तकिम ने कहा कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई. उन्होंने कहा, 'उन्होंने उसके हाथ पैर तोड़ दिए. उसे नंगा कर दिया. उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.'

अपने उधारी के पैसे लेने गया था अनीश

मुस्तकिम ने बताया कि अनीश की शादी तय हो चुकी थी, पड़ोसी के पास उसके सालों से 7 लाख रुपए उधार थे. उन्होंने उसे घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. पिता ने कहा कि उन्होंने मेरे बेटे को इतनी बेरहमी से मारा कि मैं बयां नहीं कर सकता.

घर आकर ली अंतिम सांस

परिवारजनों ने बताया कि अनीश कैसे भी घर के वहां से भागने में कामयाब रहा और घायल अवस्था में घर पहुंचा. घर पहुंचकर ही उसने दम तोड़ दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनीश की हत्या के बारे में उन्हें देर रात जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रईस की पत्नी से था प्रेम संबंध

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि अनीश के पड़ोसी रईस अहमद और उसकी पत्नी सितारा ने उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि अनीश का रईस की पत्नी सितारा के साथ प्रेम संबंध था. रईस और सितारा ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. एएसपी ने कहा कि हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्या में सितारा ने अपने पति का साथ दिया था या नहीं.