menu-icon
India Daily

रक्षाबंधन पर शिवभक्त का धर्म हुआ भ्रष्ट! ऑर्डर किए पनीर की सब्जी में निकले मीट के टुकड़े, वीडियो सामने आने के बाद मचा वबाल

शिव मंदिर के सेवादार और शिवभक्त धीरज सिंह ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए अल हबीब रेस्टोरेंट से पनीर और रोटी का ऑर्डर दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला, तो पनीर की जगह उसमें मीट के टुकड़े मिले.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: X

Uttar Pradesh News: रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मगरवारा इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शिव मंदिर के सेवादार और शिवभक्त धीरज सिंह ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए अल हबीब रेस्टोरेंट से पनीर और रोटी का ऑर्डर दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला, तो पनीर की जगह उसमें मीट के टुकड़े मिले. इस नजारे को देखकर धीरज सिंह और उनका परिवार भड़क उठा.

धीरज सिंह ने इसे अपनी धार्मिक आस्था पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि यह धर्म नष्ट करने वाली हरकत है. उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक पर गंभीर आरोप लगाए और इसे विश्वास का घोर अपमान बताया. उनका कहना है कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर इस तरह की घटना से न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरे शिवभक्त समुदाय को गहरी ठेस पहुंची है. 

धीरज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खाद्य विभाग से अपील की है कि इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ न हो. उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े नियम और जांच व्यवस्था बनाई जाए. 

स्थानीय लोग भी इस घटना को बेहद गंभीर मान रहे हैं. इलाके के कई लोगों ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्नाव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और धार्मिक सौहार्द व खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है.