UP Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर को हिला देने वाले सीरियल किलिंग मामले ने एक बार फिर समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोपी कुलदीप कुमार गंगवार की गिरफ्तारी के बाद सामने आए फैक्ट्स ने एक ऐसे व्यक्ति की मनोदशा को उजागर किया है, जिसकी मानसिकता में गहरी दरारें थीं.
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई नौ हत्याओं के आरोपी कुलदीप कुमार गंगवार के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. यही वजह हो सकती है कि उसके मन में महिलाओं के प्रति इतनी घृणा पैदा कर ली.
38 वर्षीय गंगवार को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया. उससे पहले 5 जून से लेकर 2 जुलाई तक नौ महिलाओं की हत्याएं हुईं. पुलिस का दावा है कि गंगवार ने छह हत्याओं का कबूलनामा कर लिया है और बाकी तीन में भी उसका हाथ होने के सबूत मिले हैं. सभी हत्याएं बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में हुईं.
गंगवार के बचपन से ही जीवन की कठोर वास्तविकताओं का सामना करना पड़ा. उसके पिता की दूसरी शादी ने उसके मन में एक गहरी पीड़ा पैदा की, जिसने उसकी मानसिकता को विकृत कर दिया. एक बच्चे के लिए, अपने ही पिता द्वारा मां के प्रति दिखाई गई बेरुखी एक गहरा आघात होती है. यह संभव है कि इस घटना ने उसके मन में महिलाओं के प्रति एक तिरस्कार पैदा कर दिया हो, जो बाद में एक घातक रूप ले लिया.
गंगवार के मन में पल रहे जहर ने उसे एक दरिंदे में बदल दिया. महिलाओं के प्रति उसकी घृणा ने ही उसे हत्याओं के रास्ते पर धकेल दिया. यह मामला एक बार फिर से समाज के सामने महिला सुरक्षा का सवाल खड़ा करता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!