menu-icon
India Daily

कौन है कुलदीप गंगवार, जिसने बरेली में मचाया हाहाकार, बचपन से ही दिक्कतों में था ये सीरियल किलर

UP Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हत्याओं की एक सीरीज में गिरफ्तार किए गए कुलदीप कुमार गंगवार के बारे में जांच अधिकारियों का कहना है कि इस हत्यारे का बचपन ही काफी मु्श्किलों से घिरा रहा और उसका सीधा असर अपराधों पर पड़ा है. सीरियल किलर की प्रवत्ति के पीछे उसके जीवन का अब तक सफर रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Serial Killer
Courtesy: Freepik

UP Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर को हिला देने वाले सीरियल किलिंग मामले ने एक बार फिर समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोपी कुलदीप कुमार गंगवार की गिरफ्तारी के बाद सामने आए फैक्ट्स ने एक ऐसे व्यक्ति की मनोदशा को उजागर किया है, जिसकी मानसिकता में गहरी दरारें थीं.

बचपन की मुश्किलों ने महिलाओं के लिए पैदा की नफरत

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई नौ हत्याओं के आरोपी कुलदीप कुमार गंगवार के बारे में पुलिस का कहना है कि उसका बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. यही वजह हो सकती है कि उसके मन में महिलाओं के प्रति इतनी घृणा पैदा कर ली.

38 वर्षीय गंगवार को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया. उससे पहले 5 जून से लेकर 2 जुलाई तक नौ महिलाओं की हत्याएं हुईं. पुलिस का दावा है कि गंगवार ने छह हत्याओं का कबूलनामा कर लिया है और बाकी तीन में भी उसका हाथ होने के सबूत मिले हैं. सभी हत्याएं बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्रों में हुईं.

कुलदीप कुमार गंगवार के बारे में क्या पता चला है?

  • मुश्किलों से भरा बचपन: गंगवार के पिता ने उसकी मां के जीवित रहते ही दूसरी शादी कर ली थी. इससे उसे अपनी सौतेली मां और महिलाओं के प्रति नफरत पैदा हो गई.
  • टूटा हुआ वैवाहिक जीवन: गंगवार की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन घरेलू हिंसा के कारण उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी.
  • ट्रॉफी की तरह शिकार की यादें रखता था अपने पास: हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी शिकार के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके निजी सामान जैसे बिंदी, लिपस्टिक और पहचान पत्र आरोपी के पास मिले. उसने इन्हें ट्रॉफी की तरह रखा था.
  • गन्ने के खेतों में क्यों दफनाए शव? गंगवार ने बताया कि अगर किसी शव को गन्ने के खेत में 10-15 मीटर अंदर रख दिया जाए तो किसी को पता नहीं चलेगा कि वहां कोई मरा पड़ा है.
  • प्रोफेशनल हत्यारा: पुलिस का कहना है कि हत्याएं प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दी गईं. गंगवार ने हर बार यह सुनिश्चित किया कि उसे देखा न जाए. हत्या के बाद उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया.

पिता की दूसरी शादी ने दिमाग पर छोड़ा गहरा असर

गंगवार के बचपन से ही जीवन की कठोर वास्तविकताओं का सामना करना पड़ा. उसके पिता की दूसरी शादी ने उसके मन में एक गहरी पीड़ा पैदा की, जिसने उसकी मानसिकता को विकृत कर दिया. एक बच्चे के लिए, अपने ही पिता द्वारा मां के प्रति दिखाई गई बेरुखी एक गहरा आघात होती है. यह संभव है कि इस घटना ने उसके मन में महिलाओं के प्रति एक तिरस्कार पैदा कर दिया हो, जो बाद में एक घातक रूप ले लिया. 

गंगवार के मन में पल रहे जहर ने उसे एक दरिंदे में बदल दिया. महिलाओं के प्रति उसकी घृणा ने ही उसे हत्याओं के रास्ते पर धकेल दिया. यह मामला एक बार फिर से समाज के सामने महिला सुरक्षा का सवाल खड़ा करता है.

सम्बंधित खबर