menu-icon
India Daily

5.4 करोड़ के इंश्योरेंस के लिए सर्जन ने खुद के काट डाले दोनों पैर, जानें कैसे खुली पोल?

हालांकि, एक अंधेरे मोड़ में, यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने द यूनुच मेकर नामक एक वेबसाइट से वीडियो खरीदे, जिसमें अंग निकालने का दृश्य दिखाया गया था और उन्होंने मारियस गुस्तावसन, जो एक चरम शरीर परिवर्तन गिरोह का मास्टरमाइंड है, उसको तीसरे पक्ष के शरीर के अंगों को हटाने के लिए प्रोत्साहित किया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
UK Surgeon Chopped Off His Legs
Courtesy: Social Media

यूनाइटेड किंगडम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक वैस्कुलर सर्जन नील हॉपर पर अदालत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन पर 5,00,000 पाउंड की बीमा राशि हासिल करने के लिए अपने दोनों पैर काटने का इल्ज़ाम है. कॉर्नवाल के 49 वर्षीय हॉपर ने दावा किया था कि सेप्सिस के कारण उनके पैर काटने पड़े.

अदालती सबूतों के अनुसार, हॉपर को एक बीमा कंपनी अराइवा ग्रुप से 2,35,622 पाउंड और दूसरी कंपनी ओल्ड म्यूचुअल से 2,31,031 पाउंड मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, मामले ने तब गंभीर मोड़ लिया जब यह सामने आया कि हॉपर ने 'द यूनक मेकर' नामक वेबसाइट से अंग-कटाई के वीडियो खरीदे और एक चरम शरीर संशोधन गिरोह के सरगना मारियस गुस्तावसन को तीसरे पक्षों के अंग हटाने के लिए प्रोत्साहित किया.

गंभीर शारीरिक नुकसान का आरोप

हॉपर पर 21 अगस्त 2018 से 4 दिसंबर 2020 के बीच गंभीर शारीरिक नुकसान के लिए प्रोत्साहन या सहायता देने का भी आरोप है. हॉपर 2013 से रॉयल कॉर्नवाल हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट में कार्यरत थे, लेकिन मार्च 2023 में गिरफ्तारी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. ट्रस्ट के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, "आरोप श्री हॉपर के पेशेवर आचरण से संबंधित नहीं हैं और मरीजों के लिए किसी जोखिम का कोई सबूत नहीं है." दिसंबर 2023 से उन्हें मेडिकल रजिस्टर से भी निलंबित किया गया है.

हॉपर का बयान

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में हॉपर ने कहा, "मैं बहुत सारी कटाई करता हूं और मेरे दिमाग में बस पावर टूल्स की बात चलती थी. मेरे ऊपर पावर टूल्स का इस्तेमाल होने का विचार अजीब था." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी रिकवरी तेजी से हुई. जहां उन्हें तीन महीने में चलने की बात कही गई थी, उन्होंने कहा, "मैंने इसे तीन घंटे में कर दिखाया. मुझे कहने में बुरा लगता है, लेकिन पैर खोने के बाद मैं पहले से ज्यादा सक्रिय हूं."