छात्रों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. 10 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. खबरों के मुताबिक इन्हें कैंट थाने में रखा गया है. दरअसल एक दिन-एक शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर 10 हजार छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं. पिछले तीन दिन से इस छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते 11 नवंबर को अभ्यर्थियों ने जो प्रदर्शन शुरू किया था वह अब तक जारी है. धीरे-धीरे छात्रों का ये आंदोलन भयंकर रूप ले रहा है. प्रदर्शन के तीसरे दिन भी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
दरअसल आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की. अब हर पेपर के डिफिकल्टी लेवल में थोड़ा अंतर हो सकता है. आसान पेपर के ही शिफ्ट में छात्रों को ही फायदा न हो इसलिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाया जाता है. इसके तहत कठिन पेपर वाली शिफ्ट के सभी अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाते हैं. अब ये सभी छात्रों इस मांग पर डटे हुए हैं.
लगातार तीसरे दिन आंदोलन जारी है. प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर प्रतियोगी छात्र डटे हैं. ये सब परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइज़ेशन रद्द करने की माँग पर अड़े हैं. यूपी सरकार कह रही हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए परीक्षा दो दिनों में कराने की व्यवस्था की गई है pic.twitter.com/KQhWd0NB4j
— पंकज झा (@pankajjha_) November 13, 2024
इसी कड़ी में सभी स्टूडेंट्स ने रात में मोबाइल की लाइट जलाकर भी विरोध दर्ज कराया. आयोग के सामने सड़क पर डिवाइडर पर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं बैठे रहे. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि बगैर आयोग से आश्वासन मिले वापस नहीं लौटेंगे.