स्पोर्ट्स: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरिना में जारी है. खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी आकिब नबी डार को दिल्ली ने भारी-भरकम रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आकिब को दिल्ली ने 8.40 करोड़ में खरीदा है, जबकि कश्मीर के इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 30 लाख रूपए था.
आकिब नबी डार को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेजाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. 30 लाख रूपए के बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू से ही इच्छा जताई. बाद में राजस्थान रॉयल्स भी इस दौड़ में शामिल हो गई. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स जल्द ही पीछे हट गई. इसके बाद आरसीबी ने डीसी के साथ बोली में हिस्सा लिया.
जब आकिब की कीमत 2 करोड़ रुपये के पार पहुंची तो आरसीबी ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए. आरसीबी के बाद एसआरएच ने आकिब के लिए अपनी दावेदारी पेश की. कुछ देर तक एसआरएच और डीसी के बीच जंग जारी रही. जैसे ही उनकी कीमत 5 करोड़ रुपये के पार पहुंची, तो एसआरएच भी पीछे हट गई.आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ में आकिब नबी डार को अपने साथ जोड़ा.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी आकिब नबी डार कई बार अनसोल्ड रह चुके हैं. इस खिलाड़ी ने कई बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दाव नहीं खेला. हर बार वह अनसोल्ड रहे. लेकिन इस बार उनकी लॉटरी लग गई.
इस साल आकिब एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना जलवा बिखेरा है. नबी ने इस साल रणजी ट्रॉफी 2025 में 29 विकेट चटकाए हैं. वहीं पिछले रणजी सीजन में उन्होने केवल 8 मैच में 44 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके अलावा अगर दलीप ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए 4 गेंदों पर 4 विकेट झटके, जोकि काबिए-ए-तारीफ है. मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नबी छाए हुए हैं. उन्होंने इस सीजन मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 चटकाए.