menu-icon
India Daily

UP का मौसम हुआ जानलेवा, कोहरे और ठंड से 11 लोगों ने गंवाई जान

UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है. मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा समेत कई जिलों में बूंदाबांदी और ओले पड़े. फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जबकि ठंड से 11 लोगों की मौत हुई. घने कोहरे से कई जिलों में दृश्यता शून्य हो गई. मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश ने भी दस्तक दे दी है. सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ और मथुरा में हल्की बूंदाबांदी हुई. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. इस बारिश और ओलावृष्टि से ठंड का असर और बढ़ गया है. फतेहपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण 11 लोगों की जान चली गई. इनमें तीन महोबा, एक चित्रकूट और एक बांदा के रहने वाले थे. कानपुर देहात में दो लोगों की और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई. बरेली में भी सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई.

कोहरे का कहर: 

घने कोहरे के कारण लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई. बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. घने कोहरे से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ, जिससे लोगों को सफर में परेशानियां उठानी पड़ीं.

मौसम विभाग की चेतावनी: 

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम फिर से बदलेगा. मंगलवार से पश्चिमी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आएगी.

अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड बनी रहेगी. मध्यम से घना कोहरा जारी रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है.