menu-icon
India Daily

यूपी पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, 16 IPS अधिकारियों के किए गए तबादले

यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. इसके तहत 16 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज, भदोही और मिर्जापुर सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP POLICE
Courtesy: X

IPS Transfer In UP: यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. इसके तहत 16 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें सुल्तानपुर, मैनपुरी, कन्नौज, भदोही और मिर्जापुर सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं.

इसके तहत सोमेन वर्मा, संकल्प शर्मा, श्री कुंवर अनुपम सिंह, गणेश प्रसाद शाहा, अभिनन्दन, विनोद कुमार, डा. मीनाक्षी कात्यायन, बसंत लाल, अमित कुमार आनन्द, श्री व्योम बिंदल के तबादले किए गए हैं.

इन आईपीएस अधिकारीयों के हुए तबादले 

नए आदेश के मुताबिक IPS अभिनंदन को बस्ती जिले का एसपी बनाया गया, IPS गणेश साहा मैनपुरी जिले के एसपी, IPS संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के एसपी, IPS विनोद कुमार कन्नौज के एसपी, IPS मीनाक्षी कात्यायन को SP क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर के तौर पर नियुक्त किया गया। वहीं IPS बसंत लाल को एसपी विजिलेंस का पदभार सौंपा गया.

नए आदेश के साथ ही गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ, अभिमन्यू मांगलिक एसपी भदोही, IPS व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर, IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए. तबादले में IPS एन रविंदर ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन, नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना और शलभ माथुर IG कार्मिक DGP मुख्यालय बनाए गए.