उत्तर प्रदेश में एसटीएफ और पुलिस ने शुक्रवार को दो बड़ी तस्करी की घटनाओं का भंडाफोड़ किया. वाराणसी में एसटीएफ ने चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार कर 245 तोते और 12 मोर बरामद किए, जबकि बरेली पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े पांच अंतरराज्यीय आरोपियों को पकड़ा. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब यूपी में वन्य जीव अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सख्त कार्रवाई में जुटी हैं.
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने वाराणसी के राजा तालाब थाना क्षेत्र में छापा मारकर चार तस्करों को पकड़ा. इनके पास से 245 तोते और 12 मोर बरामद किए गए. यह गिरोह प्रयागराज से वाराणसी होते हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि ये तस्कर लंबे समय से दुर्लभ पक्षियों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे और इन्हें वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की मदद से पकड़ा गया.
The #UPSTF seized #parrots and the national bird, #peacocks, from #wildlifesmugglers in #Varanasi . The consignment was headed to Asansol, West Bengal. Parrots were purchased for ₹100, sold for ₹500, and peacocks were purchased for ₹400-₹500 and sold for ₹2,500 to ₹3,000. pic.twitter.com/3aNTdLoSy0
— NEWSLINE (@SanjeevCrime) November 8, 2025Also Read
मुख्य आरोपी वसीम उर्फ अरमान ने पूछताछ में बताया कि वह कौशांबी निवासी पंकज से मोर 500 रुपये में और तोते 100 से 200 रुपये में खरीदता था. इसके बाद इन्हें आसनसोल में छोटे व्यापारियों को ऊंचे दामों पर बेच देता था. वह पहले भी कई बार यह काम कर चुका है. इस तस्करी में उसका साथी आयूब भी शामिल था. टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
उधर, बरेली में पुलिस ने शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार गिरोह को पकड़ा. पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों—भूपराम और प्रमोद—को गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा साथी नवीन फरार हो गया. तलाशी में 1 किलो 657 ग्राम मार्फीन बरामद हुई, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का यह सामान मणिपुर से मंगवाते थे और स्थानीय स्तर पर बेचते थे.
एसपी नगर मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने दो गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1.40 करोड़ रुपये कीमत की अफीम और मार्फीन बरामद हुई. आरोपी मणिपुर से सस्ते दामों में नशा खरीदते थे और फिर बरेली व आसपास के जिलों में उसकी सप्लाई करते थे. पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.